Xiaomi ने लॉन्च किया धमाकेदार Redmi K70 Series, स्टाइलिश लुक और तगड़े फीचर्स, जाने क्या है कीमत – Utkal Mail
शाओमी ने चीन में एक इवेंट के दौरान Redmi K70 Series को लॉन्च कर दिया है। Redmi K70 सीरीज़ में Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e शामिल हैं। यह पिछले साल आई Redmi K60 की सक्सेसर है। सीरीज के दो मॉडल्स Redmi K70 और Redmi K70 Pro में कई स्पे सिफिकेशंस समान हैं। आइये जानते है इस सीरीज के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में।
यह भी पढ़े – धमाल मचा रह है Google का ये शानदार फ़ोन, जबरदस्त कैमरा और कई तगड़े फीचर्स, जाने सभी डिटेल्स
Redmi K70E फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Redmi K70e में 6.67-इंच 1.5K OLED 12-बिट डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1,920Hz PWM डिमिंग और सेल्फी शूटर के लिए एक छोटा पंच-होल कटआउट है। Redmi K70e को MediaTek Dimensity 8300-Ultra चिपसेट के साथ लाया गया है। चिपसेट को 16GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। Redmi K70e में OIS और LED फ्लैश के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का स्नैपर है। Redmi K70e को 5,500mAh बैटरी और 90W रैपिड चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है। 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट।

Redmi K70, K70 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Redmi K70 और K70 में समान 6.67-इंच 2K OLED 12-बिट TCL CSOT C8 डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग, 4000nit पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR विजन और एक पंच-होल कटआउट है। Redmi K70 को Snapdragon 8 Gen 2 और Redmi K70 Pro को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया गया है। Redmi K70 और Redmi K70 Pro 24GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज से लैस होंगे। इसमें 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। Redmi K70 दोनों ही फोन को 5,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है। Redmi K70 Pro में OIS के साथ 50MP लाइट हंटर 800 प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP 2X पोर्ट्रेट लेंस है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का शूटर है।
यह भी पढ़े – POCO M6 PRO 5G का नया वेरिएंट लॉन्च, 50MP का कैमरा और 8GB रैम, अभी खरीदने पर मिल रहा इंस्टेंट डिस्काउंट

Redmi K70, K70 Pro और Redmi K70E कीमत
Redmi K70 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,700 रुपये), 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,100 रुपये), 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,300 रुपये), और 16 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,000 रुपये) है।
Redmi K70 को Mo Yu, Qingxue, bamboo moon blue और Light eggplant purple में लाया गया है।
इसी तरह Redmi K70 Pro का स्टैंडर्ड वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ CNY 3299 (लगभग 39,300 रुपये) में शुरू होता है। यह टॉप एंड वर्जन में 24 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत CNY 4,399 (लगभग 52,400 रुपये) है।
Redmi K70E के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1999 युआन (लगभग 23,497 रुपये) है।Redmi K70E के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2199 युआन (लगभग 25,847 रुपये) है। Redmi K70E के 16GB+1TB टॉप वेरिएंट की कीमत 2599 युआन (लगभग 30,549 रुपये) है। Redmi K70E को Ink Feather, Clear Snow और Shadow Green में खरीद सकते हैं।