खेल
Asian Champions Trophy : भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी लीग मैच में पाकिस्तान को हराया, कप्तान हरमनप्रीत सिंह बने जीत के हीरो – Utkal Mail

हुलुनबुइर (चीन)। गत चैंपियन भारत ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए शनिवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत की यह छह टीमों के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है।
पाकिस्तान ने अहमद नदीम (8वें मिनट) के गोल से बढ़त हासिल की लेकिन हरमनप्रीत सिंह (13वें और 19वें मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को जीत दिलाई। इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ने अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर लिया था। राउंड रॉबिन प्रारूप से शीर्ष चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि फाइनल 17 सितंबर को होगा।
ये भी पढे़ं : भारतीय क्रिकेट की व्यवस्था अपने आप संचालित होती है, इसे सुरक्षित रखना लक्ष्य : मोर्ने मोर्कल