जल्द शुरू होगी आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग, 'लाहौर 1947' को लेकर भी सामने आया अपडेट – Utkal Mail
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग फरवरी में शुरू कर सकते हैं। आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की फ्लॉप के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली थी। आमिर बहुत जल्द फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। बेटी आइरा खान की शादी के बाद अब आमिर खान पूरी तरह से अपने करियर की तरफ ध्यान देने वाले हैं।
चर्चा कि आमिर 02 फरवरी से फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म के लिए आमिर खान ने अपना लुक भी तय कर लिया है। कहा जा रहा है कि फिल्म सितारे जमीन पर की अधिकांश शूटिंग आमिर खान दिल्ली में करने वाले हैं।
आमिर खान बतौर निर्माता फिल्म लाहौर 1947 बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म के काम की शुरुआत भी आमिर अगले महीने से कर सकते हैं। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनने वाली लाहौर 1947 में सन्नी देओल की मुख्य भूमिका होगी।
ये भी पढ़ें : फिल्मफेयर अवार्ड समारोह परफॉर्मेंस देंगी Janhvi Kapoor, बोलीं- गुजरात मेरे लिए घर जैसा…