जवान छोरियों का दिल चुराने आयी नई Fireboltt Oracle Smartwatch, देखे रॉयल फीचर्स… – Utkal Mail

Fireboltt Oracle Smartwatch: जवान छोरियों का दिल चुराने आयी नई Fireboltt Oracle Smartwatch, देखे रॉयल फीचर्स, अगर आप एक ऐसी स्मार्टवॉच की तलाश में हैं जिसमें फोन जैसी सुविधाएं हों तो फायर-बोल्ट ओराकल आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. कंपनी ने हाल ही में इस स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. खास बात ये है कि इसमें आपको 4G LTE सपोर्ट मिलता है. यूजर्स 4G कनेक्टिविटी के लिए इसमें नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यही नहीं, ये स्मार्टवॉच गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड ऐप्स चलाने की सुविधा भी देती है.
यह भी पढ़े : – टूटी-फूटी सड़कों का राजा महिंद्रा Bolero फिर नए अवतार में, देखे पावरफुल इंजन के साथ ब्रांडेड फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो फायर-बोल्ट ओराकल में स्क्वेयर डायल और रोटेटिंग क्राउन के साथ एक फंक्शन बटन दिया गया है. कीमत की बात करें तो भारत में इसे 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कई कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़े : – जवान पोट्टो को हवा बाजी का चस्का लगा देंगी नई Yamaha RX100, देखे क्या होगी इस बाइक की खासियत…
फायर-बोल्ट ओराकल की खासियतें
- 1.96 इंच का एचडी डिस्प्ले: शानदार विजुअल एक्सपीरियंस के लिए इसमें 1.96 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 320 x 360 पिक्सल रेजोल्यूशन, 600 निट्स ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
- रोटेटिंग क्राउन और फंक्शन बटन: इस वॉच में नेविगेशन के लिए रोटेटिंग क्राउन और एक फंक्शन बटन दिया गया है.
- कस्टमाइजेबल स्ट्रैप: यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार वॉच का स्ट्रैप बदल सकते हैं.
- 16GB स्टोरेज और 2GB रैम: मल्टीटास्किंग और ऐप्स स्टोर करने के लिए इसमें 16GB स्टोरेज के साथ 2GB रैम दी गई है.
- कनेक्टिविटी फीचर्स: फायर-बोल्ट ओराकल में GPS, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
- प्ले स्टोर का एक्सेस: आप इस वॉच पर गूगल प्ले स्टोर से अपने पसंदीदा एंड्रॉयड ऐप्स डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं.
- हेल्थ मॉनिटरिंग: फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और कई स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं.
- 700mAh बैटरी: 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने वाली 700mAh की दमदार बैटरी इस वॉच में लगी है.
- अन्य खासियतें: क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस, क्वाड-कोर सीपीयू और माली T820 Mp1 GPU, इन-बिल्ट माइक, वॉयस असिस्टेंट, स्पीकर और IP67 रेटिंग जैसी धूल और पानी प्रतिरोध की सुविधा भी इस वॉच में मिलती है. कुल मिलाकर, अगर आप 4G कनेक्टिविटी, ऐप सपोर्ट और दमदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो फायर-बोल्ट ओराकल आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.