अब अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हुई, ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया… मारे गए बदमाश अनुज के पिता का छलका दर्द – Utkal Mail

लखनऊ, अमेठी, अमृत विचार। यूपी के सुलतानपुर में भरत जी ज्वैलर्स के यहां हुई डकैती को लेकर सियासत और एनकाउंटर दोनों जारी हैं। इस मामले में सोमवार को एक आरोपी अनुज प्रताप सिंह का उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने उन्नाव में एनकाउंटर कर दिया है। इससे पहले एसटीएफ ने 5 सितंबर को एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को सुलतानपुर में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। जिसे लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। सपा और कांग्रेस ने मुठभेड़ को “फर्जी” बताया था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (STF और कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया, “लखनऊ से एसटीएफ की एक टीम ने उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर में भारत ज्वैलर्स में डकैती से संबंधित संदिग्धों के साथ मुठभेड़ की। एक अपराधी घायल हो गया था, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा भागने में सफल रहा।”
उन्होंने बताया कि अमेठी जिले के जनापुर गांव निवासी अनुज प्रताप सिंह को एंबुलेंस के जरिए प्रारंभिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने अनुज प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया। फोरेंसिक जांच की टीम और अचलगंज पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार इलाके में एक दुकान से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात चोरी हो गए थे।
वहीं मृतक अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने एनकांउटर पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अब अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई है। अब ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया है। मेरा बेटा राजनीति का शिकार हुआ है।
बता दें कि अनुज प्रताप सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ को सूचना मिली कि अनुज उन्नाव के अचलगंज इलाके में छिपा है। इसके बाद एसटीएफ ने सोमवार सुबह पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया।गौरतलब है कि अखिलेश ने सिर्फ यादव आरोपी का एनकाउंटर होने और अन्य आरोपियों के एनकाउंटर न होने पर सवाल उठाया था।
यह भी पढ़ें:-Sultanpur डकैती कांड के और आरोपी अनुज प्रताप सिंह का STF ने किया एनकाउंटर, एक फरार