खेल

Kanpur पहुंचे विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर, बांग्लादेश की टीम भी पहुंची, 27 से ग्रीनपार्क में होना है टेस्ट मैच – Utkal Mail


कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर मंगलवार दोपहर शहर पहुंच गए। उधर, बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी शाम तकरीबन साढ़े तीन बजे चकेरी एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन से उतरे। वहां से वाल्वो बस में बैठकर लैंडमार्क होटल के लिए रवाना हुए। वहीं टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के आने का सिलसिला जारी है। ब्रॉडकास्टिंग टीम कमेंटेटर व अंपायर्स के आने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। 

यूपीसीए के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने बताया कि रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और अभिषेक नायर मुंबई में इंडिगो फ्लाइट पकड़कर कानपुर आएंगे। इसके अलावा टीम इंडिया के कई अन्य खिलाड़ी बांग्लादेश टीम के साथ आ रहे हैं। बता दें, दोनों टीमों के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

केएल राहुल, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहुंचे लैंडमार्क होटल 

Clipboard (70)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा

Clipboard (71)

लैंडमार्क होटल में प्रवेश करते शुभमन गिल (बांये) के साथ कप्तान रोहित शर्मा (दांये)

त्रषभ पंत पहुंचा

कानपुर पहुंचकर अभिवादन स्वीकारते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

बांग्लादेश टीम- नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा।

नोट – यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 1 लाख 32 हजार किलोमीटर ट्रैक की सुरक्षा बड़ी चुनौती…सिर्फ स्टेशनों के आसपास की सुरक्षा ही रहती कड़ी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button