अपनी टेलीकॉम कंपनी की सेवा से नहीं हैं खुश, बिना नंबर बदले कैसे कराएं अपने नंबर को पोर्ट, जानिए – Utkal Mail

अमृत विचार। देश में लगातार टेलीकॉम कम्पनियों की मनमानी जारी है। जहां एक ओर एयरटेल, वोडाफ़ोन आईडिया (vi) और JIO जैसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने मोबाइल रिचार्ज में लगातार बढ़ोत्तरी कर रही है। तो वही सरकारी टेलीकॉम कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने अबतक अपने टैरिफ नहीं बढ़ाए हैं। वहीं उपभोक्ता अब कई किफ़ायती विकल्पों की तलाश कर रहे हैं।
आखिर क्यों BSNL बन गया है हर किसी की पहली पसंद
3 जुलाई 2024 से भारती एयरटेल, वोडाफ़ोन आईडिया VI और जिओ ने अपने प्रीपेड पोस्टपेड जैसे रिचार्ज प्लान्स कीमतों में 10 प्रतिशत से 27 प्रतिशत की थी। जिसके कारण ग्राहकों में नाराज़गी देखने को मिल रही थी और वे सस्ते और किफ़ायती विकल्प को तलाश रहे हैं। वहीं निजी कम्पनियो से अलग बीएसएनएल ने अबतक किसी भी रिचार्ज प्लान्स में टैरिफ नहीं बढ़ाएं हैं। बीएसएनएल के पास ग्राहकों के लिए उनके एकमात्र विकल्प के तौर पर किफायती और दूसरी टेलीकॉम कम्पनी के मुकाबले ज्यादा सस्ते प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान हैं। जो की बेहतरीन नेटवर्क सुविधा उपलब्ध करते हैं और बीएसएनएल ने हालहीं में अपना 5जी नेटवर्क लांच किया था।
BSNL ऐसे उपभोक्ताओं के लिए अच्छा विकल्प बनकर उभरा हैं। अगर आपको भी अपने नम्बरों के मोटे खर्चे से परेशान हैं, तो हम आपको बतायेंगे इसे पोर्ट करने का तरीका जिससे आप कुछ आसान स्टेपट्स को फॉलो कर इसे अपने मनमुताबिक पोर्ट कर सकते है । बस फॉलो करने होगें ये आसान स्टेप्स –
स्टेप 1
सबसे पहले पोर्टिंग प्रक्रिया से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि वर्तमान सिम में किसी प्रकार का कोई बिल भुकतान न करना हो। अगर ऐस अहइ तो आपका सिम आपको पोर्टिंग में मदद नहीं करेगा।
स्टेप 2
सारे बिल बकाया चुकाने के बाद अब आप पोर्टिंग प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले यूनिक पोर्टिंग कोड UPC की जरुरत होगी। इसके लिए आपको अपने मैसेजिंग एप में जाकर टाइप करें – पोर्ट [अपना मोबाइल नंबर] , इस मैसेज को 1900 पर भेज दें। आपको SMS के जरिये एक कोड आएगा जो की UPC कोड होगा। जो की 15 दिनों के लिए आपके फ़ोन पर मान्य रहेगा। और इन दिनों के भीतर ही इस कोड को यूज़ किया जा सकता है।
स्टेप 3
एक बार जब आपके पास वो कोड आ जाए, तो उससे अपने नजदीकी बीएसएनएल सेवा केंद्र या फिर किसी अधिकृत रिटेलर के पास लें जाए जिस कंपनी के नेटवर्क पर आप अपना नंबर बदलवाना चाहते हैं। जहा आगे की सारी प्रक्रिया पूरी होंगी।
स्टेप 5
बता दें स्टोर पर आपसे एक एप्लीकेशन फॉर्म भरवाया जाएगा और नया सिम आपको दे दिया जायेगा। आजकल टेलीकॉम कम्पनियो ने होम डिलीवरी का भी विकल्प निकला हैं और ये सभी प्रोसेस आपके दरवाजे तक आपको आपका सिम देकर जायेंगे।
यह भी पढ़े :जाम के झाम से जूझ रहा प्रयागराज, जानें माघ पूर्णिमा से पहले कैसे होगा क्राउड मैनेजमेंट?