खेल

IND vs BAN : दूसरे टेस्ट मैच से पहले कोच अभिषेक नायर बोले- कानपुर में परिस्थितियां और पिच देख कर उतरेंगे  – Utkal Mail

कानपुर। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने बुधवार को कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी फिट और खेलने को लेकर उत्साहित हैं मगर कानपुर टेस्ट में परिस्थितियों और पिच को देखकर भारत अपनी रणनीति तैयार करेगा। मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अभिषेक ने कहा,  “ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी तक नहीं पता कि हम किस सतह पर खेलने जा रहे हैं लेकिन यहां तैयार दोनों पिचें काफी अच्छी दिख रही हैं। कानपुर को अक्सर अच्छी पिचों के लिए जाना जाता है। मैं अभी उछाल के बारे में निश्चित नहीं हूं।

परिस्थितियों और पूर्वानुमान के साथ यह दिलचस्प होने वाला है कि जब हम सुबह जाने के लिए निकलते हैं तो स्थितियां कैसी होती हैं। बहुत कुछ इस पर निर्भर करेगा क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि टेस्ट विकेट में पिच कैसे खेलती है, इसमें परिस्थितियां एक बड़ा कारक हो सकती हैं। इसलिए हमारे लिए पिच या परिस्थितियों पर निर्णय लेना या किसी भी प्रकार की विचार प्रक्रिया करना जल्दबाजी होगी। लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल हम कानपुर में धूप वाले दिन में मैदान पर उतरेंगे। 

उन्होंने कहा, हर खिलाड़ी प्रेरित है और भारतीय टीम का हिस्सा बनना कई मायनों में बड़ी बात है। एक युवा खिलाड़ी समझता है कि ऐसे समय आएंगे जब उसे किसी और के लिए बाहर बैठना पड़ेगा। ऐसे समय आएंगे जब उन्हें किसी वरिष्ठ खिलाड़ी के लिए जगह बनानी होगी लेकिन उस समय में, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम एक सहयोगी के रूप में विकास की मानसिकता रखें और खिलाड़ियों को विकसित करने का प्रयास करें। यदि खिलाड़ी और भी बेहतर हैं, तो जब वे टीम में वापस आएंगे और मौका मिलेगा, तो उन्हें प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहना चाहिए। 

 चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में स्थान मिलने की संभावनाओं को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, जाहिर है कि स्थानीय खिलाड़ी होने के कारण कुलदीप यादव के बारे में बात होना आम है मगर इस बारे में आखिरी फैसला कल सुबह ही लिया जाना बेहतर होगा।” केएल राहुल की फार्म के बारे में उन्होने कहा “ के एल राहुल एक शानदार बल्लेबाज है। जब आप भारत के लिए खेल रहे होते हैं, तो आपको प्रेरणा की आवश्यकता नहीं होती है। कभी-कभी यह सिर्फ दिशा होती है और मुझे लगता है कि केएल ने पिछले कुछ दिनों में उनके साथ थोड़ा समय बिताया है। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं। मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में जब वह वहां थे तो उन्होंने भारत के लिए जबरदस्त पारियां खेलीं। मुझे लगता है कि जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, वह संतोषजनक है। चेन्नई में दूसरी पारी में वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे मुझे पूरा यकीन है कि आगे चलकर आप उनसे अपेक्षाएं और प्रदर्शन देखेंगे।

अभिषेक ने टीम की फिटनेस को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा,  मुझे लगता है कि हर कोई अभी उपलब्ध है। हर कोई फिट है और जाने के लिए तैयार है। मुझे लगता है कि अब बहुत सारे क्षेत्ररक्षकों और बहुत सारे घरेलू क्रिकेटरों और सामान्य तौर पर क्रिकेटरों ने अधिक फिट होने पर जोर दिया है और मुझे लगता है कि इसका सीधा परिणाम एक अधिक फिट, तेज और चुस्त भारतीय टीम के रूप में सामने आया है।  टीम में उपकप्तान नहीं होने के सवाल पर उन्होने कहा, “आपको इस टीम में बहुत सारे कप्तान, आदर्श कप्तान मिले हैं। इसलिए आपको वास्तव में एक उप-कप्तान नामित करने की आवश्यकता नहीं है। 

ये भी पढ़ें : IND vs BAN : बांग्लादेश पर दबदबा कायम रखने उतरेगा भारत, रोहित शर्मा-विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button