IND vs BAN: ग्रीनपार्क स्टेडियम में दर्शकों में गजब का उत्साह…लगाए भारत माता की जय के नारे – Utkal Mail

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में सोमवार को सुबह से ही धूप निकली है। ग्रीनपार्क स्टेडियम में चौथे दिन भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच चल रहा है। मैच के पहले दिन 90 ओवर फेंके जाने थे। लेकिन बारिश के चलते 35 ओवर ही फेंके गए थे। वहीं, दूसरे और तीसरे दिन बारिश से पिच गीली होने के कारण मैच नहीं हो सका। चौथे दिन का मैच जारी है। मैच को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह भी देखने को मिल रहा है।
भारत टीम के खिलाड़ियों के स्टेडियम में पहुंचते ही भारत माता की जय के प्रशसंकों ने नारे भी लगाए। सुबह से ही टिकट खरीदने वालों की भीड़ भी जुटी रही। अभी तक 68 ओवर फेंके गए है, जिसमें 215-6 पर खेल रही है। मोमिनुल हक शतक पूरा कर चुके है। उन्होंने 178 बॉल पर 106 रन बनाकर मैदान में टिके हुए है। उनके साथ मेहदी हसन बल्लेबाजी कर रहे है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: रेलवे ट्रैक पर मिला सिलेंडर, पुष्पक एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन