Ramlila: मंच पर भगवान राम का रोल निभा रहे कलाकार की हॉर्ट अटैक से मौत, देखें VIDEO – Utkal Mail

नई दिल्ली। नवरात्रि के अवसर पर दिल्ली के शाहदरा इलाके के विश्वकर्मा नगर में रामलीला का मंचन हो रहा था। इस दौरान भगवान राम का रोल निभा रहे एक कलाकार को मंच पर ही दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार भगवान राम का रोल निभा रहे कलाकार को अचानक मंच पर सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुशील कौशिक के रूप में हुई है, जोकि विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि सुशील पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे।
Ramlila: नवरात्र पर भगवान राम का रोल निभा रहे कलाकार की हॉर्ट अटैक से मौत, देखें VIDEO pic.twitter.com/LiRwVGxiSP
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 6, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं की 45 साल के सुशील कौशिक मंच पर राम का रोल निभा रहे हैं और बाकायदा डायलॉग बोल रहे हैं। इस दौरान उनके साथ अन्य कलाकार भी मंच पर मौजूद हैं। इसी दौरान अचानक सुशील अपने दिल पर हाथ रखकर मंच के पीछे की तरफ जाते हुए दिखाई देते हैं। पुलिस के मुताबिक सुशील को मंच पर हार्ट अटैक आया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- मुंबई में बड़ा हादसा, इमारत में लगी भीषण आग…हादसे में पांच लोगों की मौत