phonepe ने लॉन्च किया स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म, शेयर मार्किट के ज़रिए स्टॉक ब्रोकिंग में नई शुरुआत – Utkal Mail
बेंगलरु। डिजिटल भुगतान सहित फिनटेक सेवायें देने वाली कंपनी फोनपे ने आज अपनी सहयोगी कंपनी वेल्थ ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ स्टॉक ब्रोकिंग में कदम रखा है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसने शेयर (डॉट) मार्किट के ज़रिए स्टॉक ब्रोकिंग में नई शुरुआत की है। शेयर (डॉट) मार्किट पर डिस्काउंट ब्रोकिंग की सुविधा मिलेगी।
साथ ही, बाज़ार के उतार-चढ़ाव की जानकारी, आंकड़े आधारित शोध वेल्थबास्केट और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकने वाला तकनीक से जुड़ा मंच मिलेगा। निवेशकों और व्यापारियों को इस वेब प्लेटफॉर्म पर शानदार अनुभव मिलेगा।
स्टॉक खरीदने, इंट्रा डे ट्रेडिंग, क्यूरेटेड वेल्थबॉस्केट और म्युचुअल फंड जैसे सभी विकल्पों के लिए यह बेहतरीन जगह है। सेबी की पहल है कि स्टॉक ब्रोकिंग की शुरुआत (ऑनबोर्डिंग), आधार/वीडियो केवाईसी की मदद से आसान बनाया जा सके।
साथ ही, कम समय में सेटलमेंट या निपटान, ग्राहकों के फंड की सुरक्षा जैसी सुविधाओं की बदौलत रिटेल निवेशकों की संख्या में भारी इज़ाफ़ा हुआ है। ये रिटेल निवेशक अपने पैसे बढ़ाने के लिए स्टॉक मार्केट में भरोसा जता रहे हैं। शेयर (डॉट) मार्किट स्टॉक ब्रोकिंग की दुनिया में आंकड़े आधारित शोध के साथ उसे इस्तेमाल करने का रास्ता, बेहतरीन तकनीक आधारित प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है. साथ ही, यह सब अपने प्रतियोगियों की तुलना में डिस्काउंट ब्रोकिंग कीमतों पर उपलब्ध कराता है।
इससे ग्राहकों को अपने पैसे बढ़ाने के लिए एक तार्किक और सटीक नज़रिए के साथ आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। फोनपे की पहुंच और वितरण क्षमता की बदौलत सुरक्षित तरीके से लेन-देन की प्रक्रिया को पूरा करने में सक्षम बनाया गया हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय हो सकते हैं चुनाव, फैसला निर्वाचन आयोग लेगा: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा