मनोरंजन

VIDEO : फिल्म The Delhi Files की शूटिंग शुरू, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने की है गहरी रिसर्च…अब फैंस को बेसब्री से इंतजार – Utkal Mail

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म द दिल्ली फाइल्स की शूटिंग शुरू हो गयी है। द दिल्ली फाइल्स के साथ, फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री अपना अगला प्रोजेक्ट लाने के लिए तैयार हैं, जिसे अभिषेक अग्रवाल निर्मित कर रहे हैं। जब से मेकर्स ने इस फिल्म की घोषणा की है, तब से दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है, और अब सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 

फिल्ममेकर ने जानकारी दी है कि उन्होंने द दिल्ली फाइल्स की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पर द दिल्ली फाइल्स के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जो फिल्म की शूटिंग की शुरुआत को दिखाता है। इसमें टीम पूजा करती नजर आ रही है, साथ ही कोलकाता में विभाजन के समय को दर्शाने के लिए बनाए गए बड़े सेट की एक झलक भी देखने को मिलती है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा गया है:”शुभारम्भ! आपके आशीर्वाद से आज #द दिल्ली फाइल्स की शूटिंग शुरू हो गई। क्रू की सभी देवियों द्वारा पूजा की गई। हे मां! कृपया हमें इस मुश्किल कहानी को पूरी ईमानदारी और निडरता से कहने का साहस दें। 

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म के लिए गहरी रिसर्च की है। उन्होंने केरल से लेकर कोलकाता और दिल्ली तक यात्रा की और लोगों से मिलकर सारी जानकारी इकट्ठा की। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस फिल्म के लिए 100 से ज्यादा किताबें और 200 से ज्यादा लेख पढ़े, जो उनकी फिल्म की पटकथा को मजबूत बनाने में मदद करेंगे।

इसके अलावा, उन्होंने और उनकी टीम ने 20 राज्यों में यात्रा की और 7000 से ज्यादा रिसर्च पेजेज और 1000 से ज्यादा आर्काइव आर्टिकल्स की स्टडी की है, जो उनकी फिल्म को और भी प्रभावी बनाने में मदद करेंगे। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद, निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने एक बार फिर विवेक रंजन अग्निहोत्री के साथ ‘अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स’ और ‘आई एम बुद्धा’ प्रोडक्शन बैनर के तहत हाथ मिलाया है। 

ये भी पढ़ें : ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन को दिया खास तोहफा, बोले-अब बहुत सारे लक की जरूरत  




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button