Papa Funny Joke: बच्चा- नल से आते पानी को देखकर बोला, पापा ये पानी कहाँ से आता है पापा बेटा नदी से…. – Utkal Mail

Papa Funny Joke: बच्चा- नल से आते पानी को देखकर बोला, पापा ये पानी कहाँ से आता है पापा बेटा नदी से….सोशल मीडिया पर कई वायरल चुटकुले है जिसे पड़ कर लोग खूब हस्ते और खिलखिलाते है ऐसे ही मजेदार चुटकुले आज हम आपके लिए लेकर आये है जिसे पड़ आप हस हस के लोट पोट हो जाओगे तो आईये शुरू करते है हसने और हसाने के सिलसिला…
Papa Funny Joke: बच्चा- नल से आते पानी को देखकर बोला, पापा ये पानी कहाँ से आता है पापा बेटा नदी से….
यह भी पढ़े : – Kheti kisani: गोभी की ये किस्म में नहीं है अधिक रोग का खतरा, जाने कैसे करे बम्फर कमाई…
बच्चा- नल से आते पानी को देखकर बोला,
पापा ये पानी कहाँ से आता है ?
पापा- बेटा नदी से….
बेटा- तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं।
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है।
और भागता हुआ घर आकर माँ को कहता है।
मम्मी जल्दी से नल खोलो ,पापा आते होंगे

यह भी पढ़े : – Business Idea: मशरूम की खेती कर कमाये लाखों का मुनाफा, जाने मशरूम की खेती का आसान तरीका…
देवर- गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया इसलिए
भाभी- ब्रेकअप क्यों हुआ?
देवर- गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया इसलिए
भाभी- ब्रेकअप क्यों हुआ?
देवर- दारू पीता था इसलिए

पत्नी- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि ‘ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर’
ये किसके लिये लिखते हो ?
पति- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो…

एक लड़की की आंख का ऑपरेशन चल रहा था।
लड़की- डॉक्टर प्लीज मेरे बॉयफ्रेंड को अंदर बुला लीजिए।
डॉक्टर- विश्वास करो मैं बहुत शरीफ आदमी हूं।
लड़की- लेकिन आपकी नर्स बाहर अकेली है और वह बहुत बड़ा कमीना है।