PHOTOS : तुम मेरे सूरज-चांद और सितारे हो…अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में की शादी – Utkal Mail

नई दिल्ली। अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ ने सोमवार को परिवार की मौजूदगी में एक मंदिर में शादी की। अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च में सगाई की थी और अब दोनों ने तेलंगाना के वानापर्थी में 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में विवाह किया।
अदिति (37) और सिद्धार्थ (45) ने सोशल मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट में लिखा गया है, ‘तुम मेरे सूरज हो, चांद हो और मेरे सारे सितारे हो… अनंत काल तक साथ रहना… हंसी के लिए, कभी बड़े ना होने के लिए… अनंत प्रेम के लिए, लाइट और मैजिक के लिए… मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू।
अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ ने 2021 में आई तेलुगू फिल्म “महा समुद्रम” में साथ में अभिनय किया था। अदिति और सिद्धार्थ बेहद प्यारे लग रहे हैं। दोनों ने सादगीभरा लुक ही अपनाया है।
अदिति ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना है, जिस पर जरी का काम है। उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी से लुक कंपलीट किया है। बालों में गजरा लगाया है। वहीं, सिद्धार्थ ने साउथ के पारंपरिक लिबास में नजर आए हैं।
अदिति और सिद्धार्थ ने जैसे ही अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की, तो बधाईयों का ताता लग गया है। फैंस के साथ-साथ सितारे भी आशीर्वाद और दुआएं दे रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने भी कमेंट किया है। अनन्या पांडे ने लिखा है, ‘बेहद खूबसूरत, बधाई हो’। संजीदा शेख ने लिखा है, ‘माशाअल्लाह’।
अदिति राव हैदरी साउथ के साथ हिंदी फिल्मों की भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पद्मावत, बॉस, रॉकस्टार और मर्डर-3 जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढे़ं : करीना कपूर खान ने शेयर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के सेट से बीटीएस झलकियां, फिल्म की रिलीज पर जताया गर्व!