धर्म

Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली…आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि – Utkal Mail


कानपुर, अमृत विचार। दीपावली पर घरों में दीये जगमग नजर आए, वहीं आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया। रंग-बिरंगी झालरों से गली-कूचे भी रोशन रहे। घरों व प्रतिष्ठानों में विधिविधान से गणेश-लक्ष्मी से पूजा हुआ।

परिवार सहित लोगों ने पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की और बड़ों का आशीर्वाद लिया। एक दूसरे को दीपोत्सव की बधाइयां भी दीं। आतिशबाजी का सिलसिला पूरी रात चलता रहा। पटाखों का धमाका होते ही बच्चों ने उछल-उछलकर खूब तालियां बजाई। 

गुरुवार को धूमधाम से दीपोत्सव का पर्व मनाया गया। लोगों ने दिनभर पूजन सामग्री, फूल व फूल माला, मिष्ठान की खरीदारी की। शाम को नए कपड़े पहनकर परिजनों के साथ पूजन की चौकी तैयार की। गणेश-लक्ष्मी को विराजमान करने के बाद विधि विधान से शुभ मुहूर्त में पूजन किया और सुख-समृद्धि की कामना की। घर में घी और तेल के दीपक जलाए।

बड़ों का आशीर्वाद लेने के बाद एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी। इसके बाद बच्चों संग आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हुआ। आसमानी अतिशबाजी से आसमान सतरंगी नजर आया और यह सिलसिला पूरी रात चलता रहा। बच्चों के पीकॉक, लेमन ट्री व एलीफैंट पटाखा छुड़ाकर जमकर तालियां बजाई।

काफी लोगों ने पर्यावरण को देखते हुए इको फ्रेंडली पटाखों का भी प्रयोग किया। क्योंकि यह पटाखे तेज आवाज वाले बमों की तुलना में कम धुएं और कम आवाज करते हैं। जबकि लाइटें रंग-बिरंगी निकलती हैं। आसमानी आतिशबाजी भी ऐसी रही कि एक बार चलाने पर लगातार 350 से अधिक पटाखे आसमान में जाकर फूटे।

करीब आधे घंटे तक आसमान सतरंगी बना रहा। बच्चों ने डक, एलीफैंट व मंकी पटाखा जमकर छुड़ाया। इसी के बाद कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी और गणेश का पूजन किया। दीप जलाए। पूजन के बाद प्रतिष्ठानों पर भी आतिशबाजी की। रोशनी वाले पटाखों को लोगों को खूब पसंद किया। मल्टी शॉट पटाखों की रंग बिरंगी रोशनी आसमान में सतरंगी बना रहा। 

मान्यता के अनुसार किसा पूजन

गणेश-लक्ष्मी का पूजन के बाद मान्यता के अनुसार लोगों ने भोग भी अर्पित किया। जिसमें मिष्टान के साथ गन्ना, कैथा, इमली, आंवला, अमरस, सरीफा का भोग भी लगाया गया। 

सोशल मीडिया पर दी बधाई 

गुरुवार को सुबह से दीपावली की बधाई का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। लोगों ने अपने मित्रों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों को दिनभर मैसेज भेजे। लोगों ने मैसेजों का बधाई के रूप में जवाब भी दिया।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button