IND vs NZ 3rd Test : टीम इंडिया को छठा झटका, जडेजा OUT…न्यूजीलैंड ने 147 रन का दिया टारगेट – Utkal Mail

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले का आज (3 नवंबर) तीसरा दिन है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट दिया है। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर करीब 75 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर भारत के सामने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 171 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसके बल्लेबाज इसमें केवल तीन रन ही और जोड़ पाए। रविंद्र जडेजा ने कल के अविजित बल्लेबाज एजाज पटेल को आउट करके दूसरी पारी में भी पांच विकेट लेकर मैच में 10 विकेट हासिल करने का कारनामा किया। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की थी। न्यूजीलैंड पहले दोनों टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुका है।
ये भी पढ़ें : IPL : RCB ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये की फीस पर किया रिटेन, बोले- 2027 तक खेलेंगे