धर्म

छठ महापर्व : अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, सीताकुंड धाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब – Utkal Mail


सुलतानपुर, अमृत विचारः संतान प्राप्ति, पुत्र की लंबी उम्र व परिवार की समृद्धि की कामना के साथ छठ पर्व पर व्रती महिलाओं ने गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। आदि गंगा गोमती के सीताकुंड धाम पर छठ माता के गीतों से वातावरण नैसर्गिक रहा। शुक्रवार की भोर सीताकुंड तट से कमर तक पानी में खड़ी होकर व्रत रखने वाली महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर कठिन छठ व्रत को पूरा करेंगी।

चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को सीताकुंड धाम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ीं। दोपहर बाद से चौक, विवेकनगर, रूहट्ठा गली, शास्त्रीनगर, विनोबापुरी समेत अन्य मोहल्लों से व्रत रखने वाली महिलाएं अपने परिवार के साथ सीताकुंड धाम की ओर से निकले। गाजे-बाजे के साथ के साथ लोक मंगल गीत गाते हुए धाम पहुंचें। सीताकुंड धाम की सीढ़ियों से लेकर सीताकुंट तट तक बनाई गई वेदियों (पिंड) पर व्रत रखने वाली महिलाओं ने गुरुवार की शाम से पूजा अर्चना शुरू किया। यहां कठिन व्रत रखने वाली महिलाओं के साथ पूजा अनुष्ठान में बच्चे व उनके परिजन भी सहयोग किए। छठ माता की पूजा देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां व अन्य लोग सीताकुंड धाम पर उमड़ें। देर रात पूजा पाठ के बाद मंगलगान करते हुए व्रत रखने वाली महिलाएं व उनके परिजन अपने घर को लौटें। शुक्रवार की भोर फिर से महिलाएं सीताकुंड धाम पहुंचेंगी। जहां पर गोमती नदी में कमर तक पानी में खड़ी होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी। यहां दान पुण्य के बाद कठिन छठ पर्व व्रत का समापन होगा।

सुल्तानपुर छठ माई

पालिका ने कसी कमर

नगर पालिका प्रशासन चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल व ईओ लालचंद्र सरोज के नेतृत्व में डाला छठ पर्व को लेकर सीताकुंड घाट पर व्यवस्थाएं मुकम्मल करने में जुटी रहीं। हनुमान सिंह सफाई कर्मियों की भारी भरकम टीम के साथ लगातार व्यवस्था में लगे रहे। इसके अलावा पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था भी मुकम्मल की गई। यहां पर अस्थाई कपड़ा बदलने और मोबाइल टायलेट की व्यवस्था भी की गई।

गोमती मित्र मंडल ने भी निभाई जिम्मेदारी

सीताकुंड धाम पर कोई भी धार्मिक अनुष्ठान होता है तो गोमती मित्र मंडल समिति के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। डाला छठ पर्व पर होने वाले पूजा अनुष्ठान मित्र मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार जुटे रहें। लोगों के घाट पर स्नान करने से लेकर सफाई आदि की व्यवस्था में लगातार मित्र मंडल के लोग जुटे रहे। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, रमेश माहेश्वरी, अजय सिंह, दिनकर सिंह, संत कुमार प्रधान, अजय वर्मा, सोनू सिंह, विपिन सोनी आदि लोग व्यवस्था मुकम्मल करने में लगे रहे।

स्वर्णकार समाज की टीम ने भी किया सहयोग

 यहां पर पूजा पाठ का आयोजन मुख्य रूप से स्वर्णकार समाज की ओर से किया जाता है। स्वर्णकार परिवार की महिलाएं पूजा पाठ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। पूरे सप्ताह भर समाज के जिलाध्यक्ष राज कुमार सोनी के नेतृत्व में महामंत्री विनोद सोनी, मुन्ना लाल सोनी, नीरज सोनी, सुरेंद्र सोनी आदि व्यवस्था में लगे हुए हैं।

नदी छठ

राष्ट्रीय सेवा भारती ने लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप

राष्ट्रीय सेवा भारती ने डाला छठ पूजा के अवसर पर सीताकुंड धाम में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया। सेवा भारती के विभाग महामंत्री डॉ सुनील त्रिपाठी ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चिकित्सा कैंप के साथ पूजा के लिए निशुल्क दूध और नींबू की चाय की व्यवस्था की गई है। 

महिलाओं ने छठ माता से मांगी संतान की दीर्घायु

छठ पूजा के अवसर पर नारायण सरोवर शाही पुल के पास बड़ी संख्या में महिलाओं ने सूर्यास्त के समय जल में खड़े होकर भगवान सूर्य की उपासना की और संतान की लंबी आयु की कामना की। मेले का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडेय और संरक्षक राम अशीष मिश्र ने नारियल फोड़कर किया। मेले की व्यवस्था में पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, रमाशंकर पाठक, शिवा पांडेय आदि का सहयोग रहा। मौके पर अधिशासी अधिकारी सचिन पांडेय और अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सोनकर भी मौजूद रहे। 

व्रती महिलाओं ने किया सूर्याेपासना

सूरापुर में छठ महापर्व के तीसरे दिन रविवार को बिजेथुआ महावीर धाम के मकरी कुण्ड सरोवर घाट पर व्रती महिलाएं सूर्य की उपासना के लिए पहुंचीं। महिलाओं ने जल में खड़े होकर ढलते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। उनके हाथों में सूप, गन्ना, फल और ठेकुआ प्रसाद था। अर्घ्य देने के बाद महिलाएं जल से बाहर आकर धूप-दीप जलाकर सूर्य की पूजा में लीन हो गईं। इस अवसर पर कपाली बाबा, सानू पाठक, विजयगिरी, रिम्पी मोदनवाल, एलपी गौड़, इंद्रवती पांडेय, सरिता मिश्रा और काजल किन्नर सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- कथित सपा नेता के पिता की ओछी हरकत : बेटे को मुकदमे से बचाने के लिए दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को नोटिस भेज बना रहा दबाव


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button