भारत

J&K : किश्तवाड़ मुठभेड़ में एक जेसीओ शहीद, तीन जवान घायल  – Utkal Mail

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा कि जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स और सभी रैंक 2 पैरा (एसएफ) के बहादुर, नायब सूबेदार राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। सूबेदार राकेश भारत रिज किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में शुरू किए गए संयुक्त सीआई ऑपरेशन का हिस्सा थे। इससे पहले सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार सैन्यकर्मी घायल हो गए थे। 

पुलिस ने कहा कि किश्तवाड़ के केशवान इलाके में विशिष्ट सूचना पर शुरू किए गए घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान सर्च पार्टी पर गोलीबारी की गई। पुलिस ने कहा,“सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।” उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में तीन से चार आतंकवादी फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा,“यह वही समूह है जिसने दो निर्दोष ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) को मार डाला था।” जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने पहले ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था,“10 नवंबर 24 को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा सामान्य क्षेत्र भारत रिज किश्तवाड़ में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। यह वही समूह है जिसने दो दिन पहले किश्तवाड़ क्षेत्र में दो निर्दोष ग्राम रक्षा गार्ड (वीजीडी) का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हो गई।” उन्होंने आगे पोस्ट किया कि ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि सात नवंबर को किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर इलाके में आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षा रक्षकों (वीडीजी) की हत्या कर दी। दोनों वीडीजी की पहचान नजीर अहमद, पुत्र मुहम्मद खलील और कुलदीप कुमार पुत्र अमर चंद के रूप में हुई है। दोनों ओहली, कुंतवाड़ा के निवासी थे और अपने मवेशियों को चराने के लिए मुंजला धार (अधवारी) जाते थे लेकिन उस दिन वापस नहीं लौटे। बाद में शव बरामद किए गए। 

यह भी पढ़ें: Knee Pain : खराब घुटने को SGPGI के डॉक्टर कर रहे ठीक, नहीं पड़ती प्रत्यारोपण की जरूरत, दर्द से भी लोगों को मिल रहा आराम


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button