खेल

आर्मी पब्लिक स्कूल और एसआर ग्लोबल की जीत – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 20वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई अंतरविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू हुआ। उत्तर रेलवे स्टेडियम चारबाग में टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्थापक कर्नल एसएनमिश्र ओबीई एवं बीएसएनवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन के अध्यक्ष टीएन मिश्र ने किया। इस मौके पर बिरला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की पूर्व डीन प्रीति वाजपेई मौजूद रही।

प्रतियोगिता के पहले मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल एलबीएस मार्ग ने स्काई पब्लिक स्कूल सरोजनी नगर को हराया। आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से सलामी बल्लेबाज सुरजीत के 94 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में स्काई पब्लिक स्कूल 11.1 ओवर में 10 विकेट खो कर 43 रनों पर ही ढेर हो गई। आर्मी स्कूल के मो. मुनीब ने 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।

दूसरे मैच में इरम पब्लिक कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआर ग्लोबल कॉलेज ने 20 ओवर में 7 विकेट लेकर 107 रन बनाये। जवाब में इरम की टीम 47 रन ही बना सकी। रुद्र प्रताप ने सबसे अधिक 21 रन बनाये। विजयी टीम के गेंदबाज जयश्री यादव ने 2.1 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट लिये और मैन ऑफ द मैच रहे।

यह भी पढ़ेः उत्तर प्रदेश की पद्मश्री सुधा सिंह एथलीट आयोग की सदस्य नामित


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button