खेल

Barabanki News : मानस क्रिकेट अकादमी ने 111 रनों से जीता मैच – Utkal Mail

बाराबंकी, अमृत विचार : लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही विंटर चैलेंजर ट्रॉफी में मंगलवार को मानस क्रिकेट अकादमी ने यॉर्क क्रिकेट अकादमी को 111 रनों से हराया। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी मानस क्रिकेट अकादमी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए अंकित यादव के 70 रन, अभय सिंह के 41 रन, आकाश यादव के 38 रन और यशवर्धन सिंह नेगी के 30 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 279 रन बनाए।

यॉर्क क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पार्थ यादव ने 3 विकेट, अभिषेक सोनी ने 2 विकेट, विकास यादव, आयुष पांडे और नवनीत मुकुंडा ने क्रमशः 1-1 विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यॉर्क क्रिकेट अकादमी की टीम 35.1 ओवरों में 168 रनों पर ऑल आउट हो गई। यॉर्क क्रिकेट अकादमी की टीम से देवांश सिंह ने 47 रन, रिजुल पटेल ने 28 रन, शिवम यादव ने 27 रन और आयुष पांडे के 24 रन बनाए।

मानस क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुशाग्र सिंह ने 5 विकेट, आशुतोष वर्मा, आकाश यादव ने क्रमशः 2 विकेट एवं हर्षवर्धन प्रताप सिंह ने 1 विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुशाग्र सिंह को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए दिया गया। इस मौके पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, उपाध्यक्ष तारिक जिलानी, सचिव डॉक्टर चौधरी अहमद जावेद, सह सचिव अंकुर माथुर और लॉर्ड बालाजी क्रिकेट ग्राउंड के मैनेजर गौरव तिवारी समेत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : बुनियादी शिक्षा मजबूत करने के साथ खेल कूद को बढ़ावा दे रही सरकार


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button