Jharkhand Election Results 2024: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के चुनाव के लिए मतगणना शुरू – Utkal Mail

रांची। झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के चुनाव के लिए आज मतगणना सुबह 8:00 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आज यह बताया कि मतगणना के लिए सभी केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और सुबह 8:00 मतगणना शुरू हो गई है।सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई। सुबह आठ बजे तक आनेवाले सभी पोस्टल बैलेटों को मतगणना में शामिल किया गया। 8.30 बजे सुबह से ही इवीएम के वोटों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी। सुबह 9.30 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
अंतिम चुनाव परिणाम शाम पांच बजे के पहले तक आने की संभावना है। वैसे तैयारी शाम चार बजे तक मतगणना की पूरी प्रक्रिया पूरी कर लेने की है। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के भीतर डीइओ और आरओ के अलावा किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। मतगणना हॉल में किसी भी पुलिसकर्मी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पत्रकार मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकेंगे।
मतगणना हॉल के भीतर की तस्वीर सिर्फ एक बार कैमरे से अधिकारियों की देखरेख में लेने की अनुमति रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का राउंड जितना कम होगा, उसका परिणाम उतनी ही जल्दी आएगा। उन्होंने बताया कि सबसे कम 13 राउंड की मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र की होगी। लिट्टीपाड़ा में भी सिर्फ 14 राउंड की मतगणना होगी। सर्वाधिक 27 राउंड की मतगणना चतरा विधानसभा क्षेत्र की होगी।
कुमार ने कहा कि 25 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर लेना है, लेकिन हमारा प्रयास है कि प्रक्रिया को 24 नवंबर तक ही पूरा कर लें। विजयी प्रत्याशियों की सूची राज्यपाल को सौंपने के साथ ही चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ये भाी पढ़ें- UP By-Election Results 2024: यूपी की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतगणना शुरु