Vivo X100 Series दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ 4 जनवरी को होगा लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन – Utkal Mail
Vivo X100 Series – Vivo X100 Series स्मार्टफोन का लॉन्च डेट Vivo कंपनी के तरफ से जारी हो गया है। Vivo X100 Series में 2 स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। Vivo X100 Series स्मार्टफोन को भारत में दमदार स्पेसिरिकेशन और कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए Vivo X100 Series के लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में जाने है।
यह भी पढ़े – 50MP कैमरा और धांसू स्पेसिफिकेशन के साथ Motorola का नया दमदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन
Vivo X100 Series Launch Date Confirmed
Vivo X100 Series का लॉन्च डेट Vivo कंपनी के तरफ से जारी हो गया है। अगर Vivo X100 स्मार्टफोन के साथ Vivo X100 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारे में बताएं तो यह स्मार्टफोन 4 जनवरी 2024 को Vivo कंपनी के तरफ से ऑफिशियल तरीके से लॉन्च होने वाला है। लेकिन अभी तक इस फोन के कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं आया है।
Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्पेसिफिकेशंस
Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन पर हमें Vivo के तरफ से काफी दमदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेगा, अगर इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर Vivo के तरफ से 6.78″ का बढ़ा सा कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो की 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है वहीं यदि इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर Vivo के तरफ से मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो ऑक्टा कोर प्रोसेसर है।
Vivo X100 की कैमरा
Vivo X100 स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें Vivo के तरफ से काफी दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। अगर Vivo X100 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है जो की 50MP + 50MP + 64MP कैमरा सेटअप के साथ आता है। वहीं यदि इस फोन के सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर हमें 32MP का सेल्फी कैमरा देखने के मिलता है।
यह भी पढ़े – मात्र ₹9499 में POCO M6 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन
Vivo X100 Pro की कैमरा

Vivo X100 की तरह Vivo X100 Pro स्मार्टफोन पर भी हमें काफी दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं। अगर Vivo X100 Pro स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें Vivo के तरफ से 50MP + 50MP+ 50MP का कैमरा देखने को मिलता है। वहीं यदि सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस फोन पर हमें 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
Vivo X100 और Vivo X100 Pro की बैटरी
Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन पर हमें Vivo के तरफ काफी दमदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिलता है उसी के साथ इस फोन पर हमें काफी दमदार बैटरी बैकअप भी देखने को मिलता है। अगर Vivo X100 स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh का बैटरी देखने को मिलता हैं वहीं यदि Vivo X100 Pro बैटरी की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर Vivo के तरफ 5400mAh का बैटरी मिलता है।