खेल

क्रिकेट लीगः इकाना रेंजर्स ने खेली दमदार पारी, स्टेडियम में की रनों की बरसात – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: मैन ऑफ द मैच हरगुन श्रीवास्तव (36 रन, 5 विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इकाना टाइटंस ने 20वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन लीग मैच में हिन्दुस्तान फायर को 35 रनों से हरा दिया। डीडी गोसाईगंज मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इकाना रेंजर्स ने 9 विकेट खोकर 226 रन बनाये। हरगुन ने 36, अजय शुक्ल ने 51, समर्थ सिंह ने 38 रनों की पारी खेली। हिन्दुस्तान की ओर से दिव्यांशु सिंह ने 3 विकेट चटकाये।

जवाब में हिन्दुस्तान की टीम 10 ओवर में 191 रन जोड़ सकी। कृतने शर्मा ने 56 रन बनाये। इकाना टाइटंस की ओर से हरगुन श्रीवास्तव ने 5 विकेट चटकाये। पंकज राय ने 2 विकेट लिये।

एनडीबीजी मैदान पर खेले गए मैच में इकाना रेंजर्स ने एनवाईसीसी को 8 विकेट से हरा दिया। एनवाईसीसी की टीम 79 रनों के योग पर ढह गई। जवाब में इकाना रेंजर्स ने 2 विकेट खोकर आसानी से 80 रन बना लिये। अली जाफिर ने 33 और सूरज ने 24 रन बनाये।

एसएआर मैदान पर खेले गये मैच में एसएआर स्पोर्ट्स ग्रुप ने दिव्यु युग आश्रम क्लब को 7 विकेट से हरा दिया। दिव्य युग ने सभी विकेट खोकर 105 रन बनाये। कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। एसएआर की ओर से मैन ऑफ द मैच रहे अभिषेक यादव ने 4 विकेट चटकाये। जवाब में एसएआर ने 3 विकेट खोकर 108 रन बनाये और जीत दर्ज की।

पं.रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मैन ऑफ द मैच तुषार सोनी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आर्य क्रिकेट अकादमी ने स्टार मांटेसरी को 6 विकेट से हरा दिया। स्टार मांटेसरी ने 10 विकेट खोकर 101 रन बनाये। आर्य अकादमी कीओर से तुषार सोनी ने 5 विकेट चटकाये। जवाब आर्य अकादमी ने 4 विकेट खोकर 103 रन बनाये और जीत दर्ज की। कुनाल यादव ने 58 रन बनाये।

प्लेफिट क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने आरके सीनियर सेकेंड्री क्लब को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरके सीनियर ने सभी विकेट खोकर 205 रन बनाये। लखनऊ क्रिकेट अकादमी के ब्रजेश सिंह ने 5 विकेट चटकाये। जवाब में लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने 3 विकेट खोकर 206 रन बना लिये और जीत दर्ज की। सै. लबीब राजा 65 और ब्रजेश सिंह ने 62 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच ब्रजेश को वह बाल पुरस्कार में दी गई जिससे उन्होंने पांच विकेट लिये। एक अन्य गेंद खो गई।

यह भी पढ़ेः PV Sindhu Wedding : कौन हैं वेंकट दत्ता साई? जिनकी दुल्हनिया बनेंगी पीवी सिंधु, जानिए कब और कहां होगी शादी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button