खेल

Chess Championship: शौर्य को पहला और निहाल को मिला दूसरा स्थान – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: भारतीय विद्या भवन विद्यालय की देखरेख में संस्थापक स्व. आरके गुप्ता के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उनकी स्मृति में आरके गुप्ता मेमोरियल इंटर स्कूल चेस टीम चैंपियनशिप आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कुल 10 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।

अंतिम चक्र में अरविंद एकेडमी ने इमैक्युलेट कन्सेप्शन कॉन्वेंट स्कूल को 3-1 से पराजित कर 7 मैच प्वाइंट के साथ पहला स्थान हासिल किया। ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल ने लखनऊ पब्लिक कॉलेज से ड्रॉ करके 6 मैच प्वाइंट के साथ दूसरा और 5 मैच प्वाइंट के साथ इमैक्युलेट कन्सेप्शन कॉन्वेंट स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इस प्रतियोगिता के प्रथम बोर्ड पर प्रथम स्थान शौर्य श्रीवास्तव (पुलिस मॉडर्न स्कूल), दूसरा स्थान नियाल कुशवाहा (एसडीएसएन कॉलेज), तीसरा स्थान तनुश अरोरा (लखनऊ पब्लिक कॉलेज) को मिला।

दूसरे बोर्ड पर प्रथम स्थान पर शौर्य सिंह (ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल), दूसरा स्थान सिद्धांत श्रीवास्तव (अरविन्द अकैडमी), तीसरा स्थान प्रनव देव सिंह (पुलिस मॉडर्न स्कूल) को मिला। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेः क्रिकेट लीगः इकाना रेंजर्स ने खेली दमदार पारी, स्टेडियम में की रनों की बरसात


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button