खेल
INDW vs AUSW : भारतीय महिला टीम ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला – Utkal Mail

ब्रिस्बेन। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय तेज गेंदबाज टिटास साधु इस मैच से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेगी।
भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। हालांकि, भारत ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1-2 से हार का सामना किया था और टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम पिछले करीब नौ महीनों से वनडे क्रिकेट नहीं खेली है और उनकी नजरें अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले अपनी टीम को आजमाने पर हैं।
ये भी पढ़ें : राज्य स्तरीय महिला हॉकी के मुकाबले आज से, स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जाएंगे मुकाबले