भारत
केले को लेकर दो बंदरों के बीच हुई लड़ाई, स्टेशन पर रेल सेवा बाधित – Utkal Mail

समस्तीपुर (बिहार)। बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर केले को लेकर दो बंदरों के बीच लड़ाई के कारण रेल सेवाएं बाधित हो गईं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर को उस समय हुई जब प्लेटफार्म नंबर-चार पर दो बंदर आपस में लड़ रहे थे।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘झगड़े के दौरान अचानक एक बंदर ने दूसरे पर कोई वस्तु फेंकी। वस्तु ओवरहेड तार से टकराई और बिजली की लाइन टूट गई। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रेलकर्मियों ने इसे तुरंत ठीक कर दिया और ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं।’’
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 13,000 ट्रेनें चलाएगा रेलवे- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव