राजस्थान: चाय पीने के बाद 6 लोगों की बिगड़ी तबीयत, परिवार के तीन लोगों की मौत – Utkal Mail

जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अंबापुरा थाना क्षेत्र में एक परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार परिवार के लोगों ने चाय पी थी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि रविवार को परिवार के सदस्यों ने चाय पीने के बाद उल्टी की शिकायत की। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें उदयपुर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया। उन्होंने बताया कि संभवत: चाय में गलती से कोई कीटनाशक मिला दिया गया था।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दरिया (53), उनकी बहू चंदा (33) और चंदा के 14 वर्षीय बेटे अक्षय के रूप में की गई। वहीं मृतक दरिया के ससुर, उनके पुत्र और एक पड़ोसी को उपचार के लिये उदयपुर के सरकारी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने राइजिंग राजस्थान समिट का किया उद्घाटन, कहा- भारत का विकास हर क्षेत्र में नजर आता है