टेक्नोलॉजी

इस स्मार्टफोन पर मिलेगी 13 हजार रुपये की बड़ी बचत, 12 दिसंबर को हो रहा है लॉन्च – Utkal Mail


iQOO अपने यूजर्स के लिए एक खुशखबरी की खबर लेकर आया है। दरअसल वह iQOO 12 को लॉन्च करने जा रहा है। बता दें iQOO 12 को चीन के बाद भारत में लाया जा रहा है। यह फोन 12 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है। हालांकि, नए फोन की लॉन्चिंग से पहले iQOO 11 की कीमत को लेकर बदलाव किया गया है।

भारत में इस फोन की कीमत पर बड़ी बचत करने का मौका मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो iQOO 11 पर मिलने वाले डिस्काउंट को चेक कर सकते हैं। दरअसल, iQOO 11 को अमेजन पर लिस्ट किया गया है। iQOO 11 को 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह फोन का 8GB+256GB मॉडल था। वहीं, 16GB+256GB मॉडल की कीमत 64,999 रुपये थी।

अब अमेजन से बेस मॉडल को 49,999 रुपये और 16GB रैम वाले फोन को 51,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। यानी टॉप वेरिएंट की खरीदारी पर इंडियन यूजर्स 13 हजार रुपये की बड़ी बचत कर सकते हैं।

iQOO 11 पर बैंक डिस्काउंट का मिल सकता है लाभ
इतना ही नहीं, iQOO 11 की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से करते हैं तो बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठाया जा सकता है। आप बैंक ऑफर्स के साथ एक्स्ट्रा 2000 रुपये की बचत कर सकते हैं। ICICI और HDFC bank card से iQOO 11 की खरीदारी करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।

iQOO 11 स्पेसिफिकेशन
जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट
इसमें डिस्प्ले-6.78 इंच E6 AMOLED दी गई है।
रैम और स्टोरेज- 8GB/16GB रैम और 256GB स्टोरेज
कैमरा-50 MP मेन, 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल, 13 MP टेलीफोटो और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी- 5000mAh, फ्लैश चार्ज 120W Supported

ये भी पढे़ं- Airtel अपने यूजर्स के लिए लाया 3 महीने वाला धमाकेदार प्लान, Free Netflix के साथ मिलेगा बहुत कुछ

 

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button