अमेरिकी सरकार ने Supreme Court से दोषी तहव्वुर राणा की याचिका खारिज करने का किया अनुरोध – Utkal Mail

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार ने उच्चतम न्यायालय से मुंबई आतंकवादी हमला मामले में दोषी तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ दायर एक याचिका खारिज करने का अनुरोध किया है। भारत राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है क्योंकि वह मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में वांछित है।
सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी अपील न्यायालय समेत निचली अदालतों और कई संघीय अदालतों से राहत नहीं मिलने के बाद राणा ने 13 नवंबर को अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की थी। भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ राणा के पास कोई कानूनी राहत पाने का यह आखिरी मौका है।
अमेरिकी सॉलिसिटर जनरल एलिजाबेथ बी. प्रीलोगर ने 16 दिसंबर को उच्चतम न्यायालय के समक्ष कहा, “याचिका को अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए।” उन्होंने 20 पृष्ठ के हलफनामे में दलील दी कि राणा इस मामले में भारत प्रत्यर्पित किए जाने से राहत का हकदार नहीं है।
ये भी पढ़ें : अमेरिका ने चार पाकिस्तानी कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद करने का आरोप