जर्मनी : क्रिसमस बाजार में हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई, 200 से ज्यादा जख्मी – Utkal Mail
मैगडेबर्ग। जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में भीड़-भाड़ वाले एक क्रिसमस बाजार में हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। राज्य के गवर्नर ने शनिवार को यह जानकारी दी। सैक्सोनी-एनहाल्ट के गवर्नर रेनर हसेलॉफ ने यह भी बताया कि शुक्रवार शाम को एक सऊदी चिकित्सक ने जानबूझकर अपनी काली बीएमडब्ल्यू बाजार में घुसा दी और कुल 200 से अधिक लोगों को रौंद दिया। उन्होंने बताया कि घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जर्मनी के एनटीवी ने शुक्रवार शाम बताया कि मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में एक कार ने भीड़ को रौंद दी है। सैक्सोनी-एनहाल्ट के मंत्री-राष्ट्रपति रेनर हसेलॉफ ने कहा कि दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक छोटा बच्चा था। पुलिस को संदेह है कि चालक 50 वर्षीय सऊदी नागरिक है, जो अकेले ही कार चला रहा था। बिल्ड अखबार ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों का हवाला देते हुए अपनी बताया कि मैगडेबर्ग में भीड़ को रौंदने के लिए इस्तेमाल की गई कार में कोई विस्फोटक नहीं मिला है। मैगडेबर्ग पुलिस ने कहा कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें : PM Modi Kuwait Visit : दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे पीएम मोदी, 43 वर्ष बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा