विदेश

सीमा पार प्रेम के लिए लांघी दीवार…Facebook Friend से मिलने पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, गिरफ्तार – Utkal Mail

लाहौर/अलीगढ़। भारत का शख्स फेसबुक पर बनी दोस्त से शादी करने की चाहत में अवैध रूप से पाकिस्तान पहुंच गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह फिलहाल जेल में है। हालांकि युवती ने स्थानीय पुलिस से कहा कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती।

यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले बादल बाबू के माता-पिता को उसके पाकिस्तान में गिरफ्तार होने की जानकारी मीडिया के जरिए मिली। उन्होंने पूरे घटनाक्रम को फिल्मी कहानी जैसा बताया। उनके मुताबिक, बाबू नौकरी करने के लिए गांव से दिल्ली गया था। करीब 20-25 साल की उम्र के बाबू को 28 दिसंबर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर) में अवैध रूप से पाकिस्तान आने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाबू ने उस फेसबुक मित्र से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार की, जिससे वह शादी करना चाहता था।

पुलिस ने बाबू की फेसबुक मित्र 21 वर्षीय सना रानी का बयान दर्ज किया है, जिसने कहा है कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती है। पाकिस्तानी पंजाब के पुलिस के अधिकारी नासिर शाह ने कहा कि बाबू अवैध रूप से सीमा पार कर मंडी बहाउद्दीन में सना रानी के मौंग गांव पहुंच गया, जहां उसे कानून प्रवर्तकों ने गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, अलीगढ़ में बरला थाना क्षेत्र के खितकारी गांव में रहने वाले बाबू के पिता किरपाल सिंह ने भारत सरकार, विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और बाबू की रिहाई के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की अपील की है। बाबू की मां ने कहा, “हम हमारे बेटे की वापसी चाहते हैं और हमें नहीं पता कि वह कैसे भारत आएगा। हम प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वह एक सीधा साधा लड़का है। उसने ऐसा पहले कभी नहीं किया।” इसी बीच, अलीगढ़ में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने यह पुष्टि की उन्हें इस परिवार से एक प्रत्यावेदन मिला है और वह इस मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे। 

पहले भी प्रेम में टूटी है सरहद की दीवार
यह पहली बार नहीं है, जब किसी ने सोशल मीडिया के जरिए हुई मुहब्बत के बाद अपने महबूब से मिलने के लिए सरहद पार की हो। इससे पहले अंजू नाम की एक भारतीय महिला अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई थी। उसने इस्लाम धर्म अपना लिया और एक पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला से शादी कर ली। इसी तरह पाकिस्तान की सीमा हैदर नामक महिला की पबजी गेम के जरिए एक भारतीय व्यक्ति से दोस्ती हुई। वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत पहुंची और बाद में उससे शादी कर के भारत में बस गई। पिछले साल 19 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की इकरा जिवानी की एक ऑनलाइन गेम के जरिए 25 वर्षीय भारतीय नागरिक मुलायम सिंह यादव से दोस्ती हुई। बाद में इकरा और मुलायम ने नेपाल में शादी कर ली।

ये भी पढ़ें- अलीगढ़: 12 साल में भारत आकर क्या-क्या किया…बांग्लादेशी दंपति का कबूलनामा सुनकर ATS अफसर भी हैरान


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button