विदेश

रूस के दिवंगत नेता एलेक्सी नवलनी के तीन वकीलों को जेल में डाला, पांच साल की कैद – Utkal Mail

पेतुस्की (रूस)। रूस के दिवंगत विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी का प्रतिनिधित्व कर चुके तीन वकीलों को रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन की दमनात्मक कार्रवाई के तहत जेल में डाल दिया गया है। मॉस्को से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पेतुस्की शहर की एक अदालत ने नवलनी के वकील रहे वादिम कोबजेव, इगोर सेरगुनिन और एलेक्सी लिपस्टर को साढ़े तीन से पांच साल तक की कैद की सजा सुनाई। उन्हें चरमपंथी संगठनों के साथ संबंध रखने के आरोपों में अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। नवलनी के नेटवर्क को प्रशासन चरमपंथी गतिविधियां मानता था। 

इस मामले को व्यापक रूप से विपक्ष पर दबाव बढ़ाने के एक तरीके के रूप में देखा जा रहा है ताकि बचाव पक्ष के वकीलों को राजनीतिक मामले लेने से हतोत्साहित किया जा सके। नवलनी चरमपंथ सहित कई आपराधिक मामलों में 19 साल की जेल की सजा काट रहे थे। फरवरी 2023 में एक रूसी जेल में उनकी मृत्यु हो गई। स्वतंत्र रूसी अखबार ‘नोवाया गजेटा’ ने खबर दी है कि कोबजेव ने 10 जून को अदालत में अपने बयान में कहा, ‘‘नवलनी के विचारों को अन्य लोगों तक पहुंचाने को लेकर हमपर मुकदमा चलाया जा रहा है।’’ वर्ष 2021 के एक फैसले के बाद नवलनी के नेटवर्क को चरमपंथी माना गया। उनके संगठनों – ‘फाउंडेशन फॉर फाइटिंग करप्शन’ और क्षेत्रीय कार्यालयों के नेटवर्क – को चरमपंथी संगठनों के रूप में गैरकानूनी घोषित कर दिया गया। 

भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चलाने वाले और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर विरोधी रहे नवलनी को 2021 में जर्मनी से लौटने पर गिरफ्तार कर लिया गया था, जहा वह ‘नर्व एजेंट’ जहर से उबरने का इलाज करा रहे थे। नवलनी को यह जहर दिये जाने के लिए क्रेमलिन को दोषी ठहराया गया था। नवलनी को ढाई साल की कैद की सजा सुनायी गयी थी। दो और सुनवाइयों के बाद उनकी कैद की सजा बढ़ाकर 19 साल कर दी गयी। वह और उनके साथियों ने कहा कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने क्रेमलिन पर उन्हें आजीवन जेल में रखने की कोशिश करने का आरोप लगाया। 

दिसंबर 2023 में, नवलनी को आर्कटिक सर्कल के एक दुर्गम क्षेत्र में ले जाया गया, जहां फरवरी में 47 वर्ष की आयु में उनकी मौत हो गयी। मौत की परिस्थितियां अब भी अस्पष्ट हैं। उनकी पत्नी यूलिया नवलन्या और उनकी टीम के सदस्यों ने आरोप लगाया कि क्रेमलिन के आदेश पर उनकी हत्या की गई थी। हालांकि, अधिकारियों ने आरोपों से इनकार किया है। 

ये भी पढ़ें ; इमरान खान को बड़ा झटका, अलकादिर ट्रस्ट मामले में कोर्ट ने सुनाई 14 साल की सजा…पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की जेल


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button