PAK vs WI : नोमान अली का कहर, पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 163 पर समेटा – Utkal Mail

मुल्तान। नोमान अली (छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 163 के स्कोर पर समेट दिया। आज यहां वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टीइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके शुरुआती सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। एक समय वेस्टइंडीज ने 38 के स्कोर पर अपने सात विकेट गवां दिये थे। हालांकि इस दौरान केवम हॉज एक छोर थामे खड़े रहे। उन्होंने गुडाकेश मोती के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 17वें ओवर में अबरार अहमद ने केवम हॉज (21) को आउट किया। गुडाकेश मोती ने (55) रनों की पारी खेली। केमार रोच (25) रन बनाकर आउट हुये। जोमेल वारिकन (36) रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में 41.1 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 15.1 ओवर में 41 रन देकर छह विकेट लिये। साजिद खान को दो विकेट मिले। अबरार अहमद और काशिफ अली ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढे़ं : IND vs ENG : दूसरे टी20 मैच से पहले भारत को झटका, अभिषेक शर्मा हुए चोटिल…ट्रेनिंग दौरान टखने में लगी चोट