AUSW vs ENGW : ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड का किया सुपड़ा साफ, टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया – Utkal Mail

एडिलेड। बेथ मूनी (नाबाद 94) रनों की अर्धशतकीय पारी और जॉर्जिया वेयरहम (तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने शनिवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 72 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से जीत ली हैं। ऑस्ट्रेलिया के 165 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 48 के स्कोर तक अपने सात विकेट गवां दिये। सोफिया डंकली (पांच), ऐलिस कैप्सी (छह), नेट साइवर ब्रंट (एक), डेनिएल वायट (17), एमी जोंस (शून्य), फ्रेया केंप (पांच) और शार्लेट डीन (एक) रन बनाकर आउट हुई।
हालांकि इस दौरान कप्तान हीथर नाइट एक छोर थामे खड़ी रही। सोफी एकल्सटन (पांच) और लिंसी स्मिथ (एक) रन बनाकर आउट हुई। इंग्लैंड का आखिरी विकेट हीथर नाइट (40) रूप में गिरा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 17.3 ओवर में 90 रन पर ढ़ेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉर्जिया वेयरहम ने तीन और डार्सी ब्राउन दो विकेट लिये। मेगन शूट, अलाना किंग, ऐनाबेल सदरलैंड और तालिया मैक्ग्रा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया।
बेथ मूनी और जॉर्जिया वाल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। आठवें ओवर में जॉर्जिया वॉल (23) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद फीबी लिचफील्ड (12), एलिस पेरी (12), ग्रेस हैरिस (11) और ऐनाबेल सदरलैंड (तीन) रन बनाकर आउट हुई। बेथ मूनी ने 63 गेंदों में 10 चौके लगाते हुए (नाबाद 94) रनों की पारी खेली।इंग्लैंड की ओर से लिंसी स्मिथ, फ्रेया केंप, शार्लेट डीन, सोफी एकल्सटन और ऐलिस कैप्सी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढे़ं : IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में चोटिल नीतीश रेड्डी की जगह ले सकते हैं शिवम दुबे