Republic Day 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि – Utkal Mail

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन बहादुर सैनिकों का सम्मान किया जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और तीनों रक्षा सेवाओं के प्रमुख भी मौजूद थे।
सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ गहरे भूरे रंग का बंद गले का कोट और नारंगी-पीले रंग का बांधनी साफा पहने प्रधानमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद वहां डिजिटल आगंतुक पुस्तिका में हस्ताक्षर भी किए। इसके बाद प्रधानमंत्री कर्तव्य पथ की ओर रवाना हो गए जहां वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए।
यह भी पढ़ेः Republic Day 2025: अमृत विचार लखनऊ कार्यालय में फहराया गया तिरंगा, 76वें गणतंत्र दिवस की दीं शुभकामनाएं