T-20 Nepal Cup: ढाका को हराकर फाइनल में पहुंची लखनऊ यूनिवर्सिटी की टीम – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: काठमांडू नेपाल में खेले जा रहे टी-20 जय नेपाल कप इंटरनेशनल इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ विश्वविद्यालय ने ढाका यूनिवर्सिटी को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में धराशाई करके फाइनल में जगह बनाई है। कप्तान आनंद सागर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ढाका विश्वविद्यालय की टीम ने संतुलित बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जबाव में लखनऊ विश्वविद्यालय ने 180 रन का लक्ष्य दिया।
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से गेंदबाजी में आदित्य प्रताप सिंह, अभिषेक सोनी, आनंद सागर और मेहंदी को 1-1 विकेट मिला। विश्वविद्यालय की तरफ से बैटिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज मनन कांडपाल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में 59 रन बनाए और मनन कांडपाल और ओमकार ने पहले विकेट की साझेदारी में 86 रन जोड़े। वहीं तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए यशवर्धन सिंह ने मैदान के चारों ओर चौके छक्कों की बौछार कर दी। ताबड़तोड़ बैटिंग कहते हुए यशवर्धन सिंह ने 39 गेंद पर 82 रन ठोककर बांग्लादेश की टीम के हौसले पस्त कर दिए। मनन कांडपाल और यशवर्धन सिंह की धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से ढाका विश्वविद्यालय की टीम लड़खड़ा गई और मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई।
लखनऊ विश्वविद्यालय के T20 जय नेपाल कब टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बनाने पर कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने बहुत खुशी जाहिर की एवं खिलाड़ियों को अग्रिम बधाइयां और शुभकामना दीं। फाइनल मैच कल दोपहर 12 बजे से लखनऊ विश्वविद्यालय और मिड वेस्ट यूनिवर्सिटी नेपाल के बीच खेला जाएगा। प्रो. अजय कुमार आर्य ने ग्राउंड पर पहुंचकर समस्त खिलाड़ियों, कोच और टीम मैनेजमेंट को जीत की बधाई दी और फाइनल के लिए शुभकामनाएं दिया।
लखनऊ विश्वविद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर लखनऊ विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम ने इसका सारा श्रेय लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय को दी। टीम के कप्तान आनंद सागर ने प्रोफेसर आलोक राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय का धन्यवाद दिया और कहा कि प्रोफेसर आलोक राय कुलपति के ही सहयोग और समर्थन और समर्पण से हम लोग इस तरह का खेल दिखा पाए और हम लोग की टीम फाइनल में पहुंची।
यह भी पढ़ेः Men VS Women: लड़के क्यों होते हैं लड़कियों से लंबे, स्टडी में हुआ खुलासा