टेक्नोलॉजी

WhatsApp का एक बड़ा एक्शन, 71 लाख भारतीय अकाउंट किए बैन, अगर आप करते हैं ये गलती तो हो जाइएं सावधान – Utkal Mail

WhatsApp ने एक बड़ा एक्शन लेकर कुछ भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है। जिसकी संख्या 71 लाख है और अब बैन होने के बाद वह इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर अकाउंट साइबर फ्रॉड और स्कैम से संबंधित हैं, जबकि अन्य लोगों ने WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन किया है।
WhatsApp ने अपनी महिने की रिपोर्ट को जारी किया है।

जिसमें Meta के मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने खुलासा किया है कि उसने लगभग 71 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है। इसकी वजह है कि इन लोगों ने ऐप का गलत इस्तेमाल किया है। इस लिए इन अकाउंट को 1 अप्रैल 2024 से लेकर 30 अप्रैल 2024 तक के बीच बैन किए गए हैं। साथ ही कांपनी का कहना है कि अगर आगे भी यूजर्स कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करेंगे, तो उन्हें भी बैन किया जाएगा।

WhatsApp करता है एडवांस मशीन लर्निंग और डेटा एनालाइज
WhatsApp ने 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 के बीच में कुल  71,82,000 अकाउंट को बैन किया है। दरअसल, कंपनी एडवांस मशीन लर्निंग और डेटा एनालाइज करता है, जिससे संदिग्ध गतिविधि वाले अकाउंट का पता चल जाता है। भारत के साथ- साथ दुनियाभर में इस ऐप के अरबों यूजर्स हैं, जो रोजाना इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं और एक दूसरे को इस ऐप के जरिए मैसेज, वीडियो, ऑडियो और फोटो आदि भेजते हैं।

WhatsApp को अप्रैल 2024 में करीब 10 हजार रिपोर्ट्स मिली हैं, जोकि कई अलग- अलग नियम का उल्लंघन करते नजर आए। जिनमें से केवल 6 अकाउंट्स पर रिपोर्ट्स से आधार पर एक्शन लिया है और कई अभी प्रोसेस में हैं। यह देखकर साफ होता है कि कंपनी अकाउंट बैन के लिए स्ट्रांग क्राइटेरिया का इस्तेमाल करती है।

इस लिए WhatsApp अकाउंट्स को करता है बैन
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को सुाक्षित बनाए रखने के लिए कुछ यूजर्स पर सख्त एक्शन लेता है और उसे बैन तक कर देता है। बैन करने के पीछे कई वजह हो सकती है। जिसमें कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करना भी शामिल है, इसमें  Scam, Spam, गलत जानकारी और नुकसान पहंचाने वाले कंटेंट पब्लिश करने वालों पर एक्शन लिया जाता है। इसी के साथ अगर कोई देश के कानून को तोड़ता है , तो उसपर भी एक्शन लिया जाता है।

ये भी पढ़ें। Nokia फोन बनाने वाली HMD ने किए दो नए सस्ते मोबाइल लॉन्च, कीमत 999 रुपए से शुरू


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button