मनोरंजन

पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक, बोले- संगीत विरासत के लिए एक खजाना थे – Utkal Mail

मुंबई। विश्व विख्यात तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर बॉलीवुड सितारो ने शोक जताया है। पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया है। बॉलीवुड के कई सितारों ने जाकिर हुसैन के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बहुत दुखद दिन…’ इसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी और लिखा, ‘एक प्रतिभा.. एक बेजोड़ उस्ताद.. एक अपूरणीय क्षति.. जाकिर हुसैन।’

अक्षय कुमार ने जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,उस्ताद ज़ाकिर हुसैन साब के दुखद निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। वह वास्तव में हमारे देश की संगीत विरासत के लिए एक खजाना थे। ॐ शांति।’ अनुपम खेर ने लिखा, ‘दिल ना जाने कब तक उदास रहने वाला है! आवाज़ ना जाने कब तक खामोश रहने वाली है!! अलविदा मेरे दोस्त।इस दुनिया से गए हो! यादों में सदियों तक रहने वाले हो! तुम भी… तुम्हारा हुनर भी… और तुम्हारी दिल की गहराइयों तक छू जाने वाली बच्चों जैसी मुस्कुराहट भी!!

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर जाकिर हुसैन की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह करीना के पिता रणधीर कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘हमेशा से उस्ताद’। मलाइका अरोड़ा ने भी तबला वादक की एक तस्वीर शेयर की और लिखा- ‘रेस्ट इन पीस लीजेंड।’ 

भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर उस्ताद की एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “उस्ताद जाकिर हुसैन की धुन हमारे दिलों में हमेशा गूंजती रहेंगी।“रणवीर सिंह ने जाकिर हुसैन की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “जाकिर हुसैन साहब का निधन भारत और वैश्विक संगीत जगत के लिए एक बड़ा झटका है। सर, आपका संगीत एक उपहार था, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। आपकी विरासत अमर रहेगी। आपकी आत्मा लय और धुनों से घिरी रहे। जाकिर हुसैन साहब के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना।“ 

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने एक्स पर लिखा, “उस्ताद जाकिर हुसैन का कुछ घंटे पहले निधन हो गया। आखिर उस्तादजी… वह व्यक्ति जिसने तबले को आकर्षक बनाया, उनके परिवार, दुनिया भर के प्रशंसकों की गहरी संवेदनाएं।“ मनोज बाजपेयी ने इसे बहुत ही दुखद और बड़ी क्षति कहा। फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने प्रसिद्ध संगीतकार की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि कोई दूसरा जाकिर हुसैन कभी नहीं होगा। संगीत के लिए धन्यवाद #जाकिरहुसैन। फरहान अख्तर ने जाकिर हुसैन के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा] “हमारे समय के सबसे महान कलाकारों में से एक अब नहीं रहे। धन्यवाद जाकिर भाई, आपने अपने संगीत के जरिए दुनिया को जो खुशी दी है, उसके लिए धन्यवाद। 

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने वीडियो शेयर कर उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि ली। अनूप जलोटा ने वीडियो में कहा, संगीत जगत का बहुत बड़ा नुकसान, उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे। अभी दो घंटे पहले ही मुझे पता चला था कि उनकी तबीयत बहुत खराब है, क्रिटिकल हैं। उनके जाने का मुझे बहुत अफसोस है, सारी दुनिया को अफसोस है। हिंदुस्तान के एक प्राइड ऑफ कंट्री होते हैं ना वो भी ऐसे ही थे। जब तबले का जिक्र होता है तो हमारा हिंदुस्तान उनके नाम से जाना जाता है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके पूरे परिवार को इस दुख से लड़ने की शक्ति दे। 

जाकिर हुसैन के साथ फिल्म ‘साज़’ में काम करने वाली अभिनेत्री अरूणा ईरानी ने कहा, जाकिर भाई के साथ एक फ़िल्म ‘साज़’ में मैंने काम किया था।उनके साथ काम करना मेरे लिए एक बेहद अच्छा अनुभव था। वे एक बेहद सरल और सहज व्यक्ति थे और उनमें किसी भी तरह का कोई घमंड नहीं था।

हालांकि फ़िल्म में उनके साथ मेरा बहुत कम काम था, लेकिन उनके व्यक्तित्व को आसानी से समझा जा सकता था। जाकिर भाई स्वभाव से बेहद गुणी और अच्छे व्यक्ति थे और बेहद क़ाबिल किस्म के इंसान थे जो पूरी दुनिया जानती है। मुझे उनकी कमी बहुत खलेगी। वो एक बहुत महान आर्टिस्ट थे। वहीं गायक तलत अजीज ने जाकिर के निधन पर दुख जताते हुए कहा कल रात जाकिर भाई के इंतकाल की खबर मिली. इतना बड़ा फनकार इस दुनिया से चला गया… मेरा और उनका रिश्ता बहुत पुराना था, 1978 में मेरी उनसे मुलाकात हुई थी।

ये भी पढ़ें ; Zakir Hussain: विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, सैन फ्रांसिस्को में ली आखिरी सांस




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button