भारत

Parliament Budget Session: '25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले', लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे पीएम मोदी – Utkal Mail

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं। लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी का सांसदों ने मोदी-मोदी के नारों से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा में यहां बैठकर शामिल होने को अपना सौभाग्य बताया और इसके लिए जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हम 2025 में हैं और 21 वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। समय तय करेगा कि इसमें क्या हुआ, कैसे हुआ। अगर हम राष्ट्रपति के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करेंगे तो ये साफ नजर आता है कि एक नए भारत के लिए आत्मविश्वास जगाने वाला है। राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास जगानेा वाला और जनसामान्य को प्रेरित करने वाला है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नारे नहीं दिए, गरीबों की सच्ची सेवा की। पांच-पांच दशक तक झूठे नारे दिए गए। मिडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते। इसे समझने के लिए जज्बा चाहिए। मोदी को बहुत दुख के साथ कहना है कि कुछ लोगों के पास ये है ही नहीं।

खबर अपडेट हो रही है…

ये भी पढ़ें- कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग, जेंटा खरड़ ने ली हमले की जिम्मेदारी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button