Mahakumbh 2025: माघी पूर्णिमा पर संगम में तैनात होंगे अर्धसैनिक बल, होगी कड़ी सुरक्षा – Utkal Mail

महाकुंभ नगर, अमृत विचार: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर आने वाली भीड़ को नियंत्रित और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर सभी घाटों पर अर्धसैनिक बलों को लगाया जाएगा। 12 फरवरी को होने वाले इस स्नान पर्व को लेकर तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।
12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने एक नई योजना बनाई है, जिसमें संगम सहित गंगा के प्रमुख स्नान घाटों पर अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए जाएंगे। यह अर्धसैनिक बलों के माध्यम से मुख्य मार्ग और प्रमुख चौराहों की कड़ी सुरक्षा की जाएगी, जो भीड़ को नियंत्रित कर सकेंगे। इनके साथ पुलिस और पीएसी के जवान भी तैनात होंगे।
मेले में पास से मिलेगा प्रवेश
माघी पूर्णिमा पर की जा रही विशेष व्यवस्था को लेकर जो नियम बनाए जा रहे हैं, उनमें मीडिया कर्मी, अधिकारी और सोशल वर्कर को पास के माध्यम से मेले में प्रवेश दिया जाएगा। बैरिकेडिंग से प्रवेश होने वाले वाहनों के लिए अधिकारियों ने कड़ा निर्देश जारी किया है। निर्देश में साफ तौर पर कहा गया है कि बिना पास के कोई भी गाड़ी मेले में प्रवेश नहीं होगी। इसके लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में बनाए गए मेला प्राधिकरण कार्यालय के इंटीग्रेटेड कंट्रोल और कमांड सेंटर में बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है।
बैठक में यह भी बताया गया है कि भीड़ को देखते हुए पांटून पुलों को केवल पैदल श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। बैठक में एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज तरुण गाबा, आइजी रेंज प्रेम गौतम, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण, एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: बॉलीवुड कलाकारों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, आयोजन के लिए की योगी सरकार की तारीफ