Delhi Election Results 2025: शुरुआती रुझानों में भाजपा 30, ‘AAP’ 22 और कांग्रेस एक सीट पर आगे – Utkal Mail

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 30, आम आदमी पार्टी (आप) 22 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है। टेलीविजन चैनलों पर आ रहे ताजा रुझानों के अनुसार, नयी दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पीछे हैं, उनका मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है। कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा के रमेश बिधूड़ी से पीछे हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शुरुआती रुझानों में जंगपुरा में पीछे बताए जा रहे हैं। करावल नगर से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा आगे हैं, जबकि ग्रेटर कैलाश सीट पर ‘आप’ के सौरभ भारद्वाज बढ़त बनाए हुए हैं। दिल्ली में पांच फरवरी को हुए चुनाव में 1.55 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 60.54 प्रतिशत ने मतदान किया था।
ये भी पढ़ें- Delhi Election Results 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच 19 स्थानों पर मतगणना प्रारंभ, रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार