धमन भट्ठी संख्या-2 में दो नये फोर्क लिफ्ट का किया गया उद्घाटन
बोकारो – धमन भट्ठी संख्या-2 में दो नये फोर्क लिफ्ट का उद्धाटन अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (धमन भट्ठी) एम पी सिंह, महाप्रबंधक(धमन भठ्ठी) महेन्द्र प्रसाद, महाप्रबंधक(धमन भठ्ठी) प्रवीण कुमार सहित धमन भठ्ठी विभाग के अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
धमन भट्ठी 2 के नवीनीकरण के समय से वहाँ के कास्ट हाउस परिचालन में दो फोर्क लिफ्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इन फोर्क लिफ्ट के द्वारा टुयर एवं टुयर स्टॉक इत्यादि का मुवमेंट तथा स्थानांतरण द्रुतगति से किया जाता रहा है जिससे फर्नेस का डाउनटाइम कम करने में मदद मिलती है. लगातार दस वर्षों से उपयोग में रहने के कारण इन दोनों फोर्क लिफ्ट में अनुरक्षण संबंधी अनेक जटिलताएँ आने लगी थी. इस समस्या को दूर करने के लिए दो नये फोर्क लिफ्ट खरीदे गये.
ज्ञातव्य हो कि दोनो नए फोर्क लिफ्ट का अधिग्रहण एएमआर योजना के तहत किया गया. फोर्क लिफ्ट के अधिग्रहण में मुख्य महाप्रबंधक(टेक्निकल सेल) अजय कुमार, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) बिनय कुमार, सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) ए वडिवेल तथा वरीय प्रबंधक (टेक्निकल सेल) सुश्री आभा कुमारी का अहम् योगदान रहा