खेल

न्यूयार्क टीम की अगुआई करेंगे युवराज, सात से 18 मार्च तक श्रीलंका में आयोजित होगा मैच – Utkal Mail

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को बुधवार को लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी ( एलसीटी ) के दूसरे सत्र के लिए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स का कप्तान और आइकन खिलाड़ी नियुक्त किया गया। युवराज न्यूयॉर्क की टीम की अगुआई करेंगे जिसमें बाबर आजम, राशिद खान, कीरोन पोलार्ड, इमाम उल हक, नसीम शाह, मथीसा पथिराना, रहमानुल्लाह गुरबाज, आसिफ अली और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। 

फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, ‘‘युवराज के शामिल होने से टीम में विशेषज्ञता, कौशल और नेतृत्व क्षमता में इजाफा होगा जिससे टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लिए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की तैयारी मजबूत होगी।’’

यह टूर्नामेंट 90 गेंदों के प्रारूप में सात से 18 मार्च तक श्रीलंका के कैंडी में आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र पिछले साल गाजियाबाद में 20 ओवर के प्रारूप में खेला गया था। फाइनल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इंदौर नाइट्स और गुवाहाटी एवेंजर्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

ये भी पढ़ें :- David Warner: 102 अंतरराष्ट्रीय T20 में 3 हज़ार रन बनाकर तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, वार्नर बोले- मेरा वक्त पूरा…अब युवाओं का दौर


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button