विदेश

US Plane Crash : अमेरिका में एक और विमान हादसा, स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे के रनवे पर दो जेट विमानों की टक्कर…एक की मौत  – Utkal Mail

लॉस एंजेल्स। अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत एरिज़ोना में स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे के रनवे पर दो जेट विमानों की आपस में टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये हैं। अधिकारियों और स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

अमेरिका के फेडरल एविएशन एसोसिएशन (एफएए) ने एक बयान में कहा, “एक लियरजेट 35ए विमान लैंडिंग के बाद रनवे से फिसल गया और स्कॉट्सडेल म्यूनिसिपल एयरपोर्ट (एरिजोना) में खड़े गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से टकरा गया।” एजेंसी ने बताया कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान में कितने लोग सवार थे। अधिकारी और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

हाल की प्रमुख विमानन आपदाएं

  • 29 जनवरी को वाशिंगटन डीसी के पास एक कॉर्मशियल जेटलाइनर और सेना के हेलीकॉप्टर की टक्कर हो गई थी, जिसमें 67 लोगों की मौत हुई।
  • 31 जनवरी को फिलाडेल्फिया में एक चिकित्सा परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।
  • पिछले सप्ताह पश्चिमी अलास्का में नोम के रास्ते में एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 10 लोगों की जान चली गई।

ये भी पढे़ं : Road Accident: ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 55 की दर्दनाक मौत

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button