PM Modi France Visit : पेरिस समिट में बोले PM मोदी-AI हमारी जिंदगी बदल रहा, भारत अपने अनुभव बांटने को तैयार – Utkal Mail

पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राजधानी पेरिस पहुंचने पर पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं एलिसी पैलेस पहुंचने पर राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने उनका स्वागत किया। एआई समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एआई आज वक्त की जरूरत बन गया है। हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा टैलेंट है। हम लोगों ने डेटा को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की है।
प्रधानमंत्री मोदी मोदी ने कहा कि एआई लाखों लोगों की जिंदगियां बदल रहा है। वक्त के साथ-साथ रोजगार का स्वरूप भी बदल रहा है। एआई से रोजगार के संकट पर ध्यान देना होगा। इतिहास गवाह है कि तकनीक नौकरियां नहीं लेती। एआई से नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने अनुभव और विशेषज्ञता को बांटने के लिए तैयार है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि एआई का भविष्य हम सभी के लिए अच्छा हो।
प्रधानमंत्री मोदी मोदी ने एआई समिट को संबोधित करते हुए कहा कि एआई का विकास काफी तेज रफ्तार से हो रहा है और इसे और अधिक तेज गति से तैनात किया जा रहा है। हमें AI से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक मानकों की जरूरत है। भारत ने अपने 1.4 अरब से अधिक लोगों के लिए बहुत कम लागत पर डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को सफलतापूर्वक तैयार किया है।
ये भी पढे़ं : फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का हुआ Grand Welcome, राष्ट्रपति मैक्रों ने लगाया गले