धर्म

कासगंज में गूंजे बम-बम के जयकारे, कांवड़ यात्रा से सोरों हुआ शिवमय  – Utkal Mail

कासगंज, अमृत विचार: सोरों में कांवड़ मेला शुरू हो गया। दुकानें सज-धज कर तैयार हैं। दूर-दराज के शिवभक्तों का जत्था कांवड़ भरने के लिए गंगा घाटों पर पहुंच रहा है। इसको लेकर सोरों शिवमय हो गया है। तीर्थ नगरी में बम-बम के जयकारे गूंज रहे हैं। तड़के से कांवड़ियों के आगमन का सिलसिला शुरू हो जाता है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा हुआ है।

देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने का पर्व शिवरात्रि 26 फरवरी को है। इसको लेकर सोरों तीर्थ नगरी में कांवड़ मेले में दुकानें सज-धज कर तैयार हो गई हैं। शिवभक्त कांवड़िए कांवड़ भरने के लिए सोरों लहरा गंगाघाट पर पहुंचने लगे हैं। हालांकि अभी दूर-दराज के कांवड़िए ही पहुंच रहे हैं। शनिवार को मध्य प्रदेश के जनपद शिवपुरी के कांवड़ियों का जत्था लहरा गंगा घाट पर पहुंचा, जहां उन्होंने गंगा स्नान कर कांवड़ उठाई।

शिवपुरी, मध्य प्रदेश के शेर सिंह कहते हैं कि हर वर्ष गंगा जल लेने तीर्थनगरी आते हैं, यहां आकर कांवड़ सजाते हैं। प्राचीन पौराणिक मंदिरों के दर्शन करते हैं और अपने यहां स्थित सिद्ध मंदिर में गंगा जल चढ़ाते हैं। लक्ष्मण सिंह का कहना है कि तीर्थनगरी से कई पीढ़ियों का जुड़ाव है। उनके दादा-परदादा तीर्थनगरी गंगा स्नान के लिए आते थे। उसी परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं। वे 450 किलोमीटर पैदल चलकर जल भरने आते हैं और महाशिवरात्रि पर अपने ईष्टदेव पर जलाभिषेक करेंगे। वहीं, कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा हुआ है ताकि किसी भी कांवड़िए को कोई परेशानी न हो।

बम-बम के जयकारों से शिवमय हुआ वातावरण
पैरों में घुंघरू, लबों पर “बम-बम भोले,” कंधे पर कांवड़, गेरुआ वस्त्रधारी कांवड़िए बिना हारे-थके कदम दर कदम बढ़ाए जा रहे हैं। सोरों से लेकर कासगंज तक गुजर रहे कांवड़ियों से वातावरण भी शिवमय हो गया। चहुँओर “बम-बम भोले” के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। हालांकि अभी दूर-दराज के कांवड़िए गंगा घाटों पर जल भरने के लिए पहुंच रहे हैं।

घाटों पर रौनक, “हर-हर गंगे” के जयकारे
भगवान शिव की आस्था का महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को है। गंगा घाटों पर जलाभिषेक के लिए दूर-दराज से शिवभक्त कांवड़िए गंगा जल भरने के लिए कासगंज जिले में पहुंच रहे हैं। गंगा घाटों पर रौनक बढ़ने लगी है।

तीर्थनगरी में सज गईं दुकानें
तीर्थनगरी सोरों में कांवड़ साज-सज्जा की दुकानें सजी हुई हैं। प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित दूर-दराज इलाकों से गंगा स्नान एवं कांवड़ में जल भरने के लिए शिवभक्त गंगा घाटों पर पहुंचते हैं। शनिवार को तमाम शिवभक्त गंगा जल लेने लहरा गंगा घाट पहुंचे।

इन घाटों से लेते हैं गंगाजल
आस्था के इस माह में कांवड़िए शाहबाजपुर, कादरगंज, लहरा, कछला घाट पर गंगा जल लेने पहुंचते हैं। कांवड़ साज-सज्जा की दुकानों पर भीड़ है। तीर्थ नगरी सोरों में माहौल और भी अधिक भक्तिमय है। कांवड़ मेले को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें- कासगंज : राज्य महिला आयोग की सदस्या ने 15 प्रकरणों में की जनसुनवाई, तीन प्रकरणों में हुआ निस्तारण


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button