नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के एक दिन बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम – Utkal Mail

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ मचने की घटना के एक दिन बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रविवार को स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए मदद करने में सक्रिय नजर आए। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
सुरक्षाकर्मी लाउडस्पीकर का उपयोग कर रहे हैं और ट्रेन के बारे में लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पर घूम रहे हैं और सुरक्षा उपायों की निगरानी कर रहे हैं। रेलवे के पुलिस उपायुक्त के.पी.एस मल्होत्रा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।
मल्होत्रा ने कहा, ‘‘यात्री पहले ही विशेष ट्रेन में बैठ चुके हैं और यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 से रवाना होगी। भारी भीड़ को देखते हुए हमने स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ नियमित ट्रेन के लिए भी अतिरिक्त लोगों को तैनात किया है। रस्सी से अवरोधक लगाए गए हैं, जिसकी वजह से कोई भी आगे नहीं बढ़ रहा है और सब कुछ नियंत्रण में है।’’ डीसीपी को स्टेशन पर कई चक्कर लगाते और सुरक्षा उपायों की निगरानी करते देखा गया।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कल मची भगदड़ का रविवार को कारण बताते हुए कहा कि यह घटना तब हुई जब कुछ यात्री फुटओवर ब्रिज से उतरते समय फिसलकर दूसरों पर गिर गए।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब