माइकल वाल्ट्ज ने कहा-अमेरिकी लोग चाहते हैं कि यूक्रेन उनके निवेश को वापसी करे – Utkal Mail

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वॉल्ट्ज़ ने कहा है कि अमेरिकी लोग भविष्य में यूक्रेन में खर्च करने के लिए तब तक सहज नहीं होंगे जब तक कि यूक्रेन उनके निवेश की वापसी नहीं करता। फॉक्स न्यूज पर रविवार को प्रसारित साक्षात्कार में वॉल्ट्ज ने कहा कि यदि अमेरिका एक साझेदारी में शामिल हो और अमेरिकी लोगों को उनका निवेश वापस मिल जाए, तो यह उन्हें भविष्य में निवेश के लिए अधिक सहज बनाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय सहायता यूक्रेन को ऋण के रूप में दी गई थी, जिस पर रूस की संपत्तियों से ब्याज का भुगतान किया गया। अमेरिकी लोगों को भी यूक्रेन में किए गए अपने निवेश के लिए किसी प्रकार का भुगतान मिलना चाहिए। वाल्ट्ज ने वादा किया कि यूक्रेन पर बातचीत के दौरान संघर्ष पर यूरोपीय लोगों की राय को ध्यान में रखा जाएगा, हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें वह सब कुछ पसंद नहीं आएगा जो कहा या किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “अब हो सकता है कि इन वार्ताओं में चल रहे कुछ अनुक्रम यूरोपीय देशों को पसंद न हों। मैं उनकी इस वार्ता में शामिल न होने की धारणाओं को खारिज करता हूँ क्योंकि यूरोपीय देशों से पूरी तरह से परामर्श लिया जा रहा है और वे इसमें शामिल हैं।
वाल्ट्ज ने कहा कि शांति प्रक्रिया का नेतृत्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे, जबकि यूरोप द्वारा दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटी प्रदान की जानी चाहिए। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बुधवार को फोन पर बातचीत हुई, जो करीब डेढ़ घंटे तक चली। उन्होंने रूसी और अमेरिकी नागरिकों के आदान-प्रदान और यूक्रेन में संघर्ष के समाधान से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यूक्रेन पर वार्ता में वाशिंगटन मास्को का मुख्य समकक्ष था। ट्रंप ने सुझाव दिया कि वह सऊदी अरब में पुतिन से आमने-सामने मुलाकात कर सकते हैं।
ये भी पढे़ं : अमेरिका में भीषण बाढ़ और तूफान से तबाही, 9 लोगों की मौत…39,000 घरों को बिजली कटौती