टेक्नोलॉजी

iphone की हेकड़ी निकाल देंगा Realme का ये प्रीमियम लुक स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स और कीमत – Utkal Mail


iphone की हेकड़ी निकाल देंगा Realme का ये प्रीमियम लुक स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स और कीमत। रियलमी ने चीन में दो नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Realme V60 और Realme V60s लॉन्च किए हैं. इन दोनों फोन्स में काफी हद तक समान फीचर्स हैं, जिनमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 8GB तक रैम, सिंगल 32MP रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं.

यह भी पढ़े : – Creta को रोडो पर मस्ताना भुला देंगा Tata Blackbird SUV का कंटाप लुक, देखे रॉयल फीचर्स के साथ में पॉवरफुल इंजन

अहम अंतर ये है कि जहां Realme V60 की कीमत कम है वहीं Realme V60s की कीमत ज्यादा है. आइए दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों को जानते हैं.

यह भी पढ़े : – Chai Patti: घर के गमले में उगाएं अपनी चाय की पत्ती, जाने पूरी जानकारी…

स्टोरेज और कीमत

Realme V60 की कीमत 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए CNY 1,199 (लगभग रु 13,800) से शुरू होती है, जबकि इस हैंडसेट को 8GB + 256GB वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत CNY 1,399 (लगभग रु 16,100) है.

दूसरी तरफ, Realme V60s में स्टैंडर्ड मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन्स हैं, लेकिन यह चीन में अधिक कीमत पर उपलब्ध है. Realme V60s की कीमत CNY 1,399 (लगभग रु. 16,100) से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 1,799 (रु. 20,700) है.

दोनों फोन Star Gold और Turquoise Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और ये फोन चीन में Realme के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button