IND vs PAK : ऑल द बेस्ट टीम इंडिया….अमरोहा के युवा चित्रकार जुहैब खान ने भारत को अनोखे अंदाज में दी शुभकामनाएं – Utkal Mail

अमरोहा, अमृत विचार। अमरोहा के युवा चित्रकार जुहैब खान ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अनोखी शुभकामनाएं दी है। मोहम्मद शमी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर दीवार ओर कोयले से रोहित, विराट और मोहम्मद शमी की तस्वीर बनाई है।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह है। इस क्रिकेट महासंग्राम से पहले अमरोहा के युवा चित्रकार जुहैब खान ने टीम इंडिया को अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। जुहैब ने 6 फीट ऊंचा एक भव्य चित्र बनाया है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, और अमरोहा निवासी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उकेरा है।
खास बात यह है कि ये चित्र उन्होंने कोयले से बनाया है, जो उनकी मेहनत और जुनून को दर्शाता है। चित्र के ऊपर बड़े अक्षरों में लिखा है…ऑल द बेस्ट टीम इंडिया! उनके इस अनोखे तोहफे को देखकर स्थानीय लोग बेहद प्रभावित हैं और इसे सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है।
ज़ुहैब खान ने कहा कि “मुझे टीम इंडिया से बहुत लगाव है। ये मेरा सपना है कि भारत ट्रॉफी जीते। मैंने अपनी कला के जरिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं, उम्मीद है कि मेरी ये कोशिश उन्हें प्रेरित करेगी।”
अमरोहा की गलियों से उठी ये कलात्मक लहर अब देशभर में चर्चा का विषय बन गई है। हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है उस घड़ी का, जब टीम इंडिया मैदान पर उतरकर अपनी जीत की कहानी लिखेगी।
ये भी पढ़ें : Moradabad : IND vs PAK मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह, टीम इंडिया की जीत के लिए किया हवन-पूजन